Covid positive Akshay Kumar Hospitalized: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 4 मार्च के दिन ट्विटर के माध्यम से फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट में बताया था कि वो घर पर ही आराम करेंगे और कोरोना वायरस को मात देने की कोशिश करेंगे। अक्षय कुमार के फैंस इस ट्वीट के बाद से लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे। एक्टर ने 5 मार्च के दिन ताजा ट्वीट करके बताया है कि वो घर से अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं ताकि उनका इलाज ठीक ढंग से हो सके। अक्षय कुमार ने कुछ घंटे पहले ही ट्वीट करके फैंस को यह जानकारी दी है। Also Read - Akshay Kumar नहीं, Dostana 2 में Kartik Aaryan की जगह लेगा ये धांसू स्टार, नाम जानकर खुशी से झूमेंगे फैंस !!
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। ऐसा लग रहा है कि वो काम कर रही हैं। मैं ठीक हूं लेकिन कुछ कारणों के चलते मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही घर वापस आऊंगा। तब तक आप अपना ख्याल रखिए।’
लगातार शूटिंग कर रहे थे अक्षय कुमार:
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। जब से कोरोना वायरस लॉकडाउन में छूट मिली है, तब से ही अक्षय कुमार शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ दिनों पहले ही वो अयोध्या गए थे, जहां उनकी अपकमिंग फिल्म 'रामसेतु' (Ramsetu) शूट हो रही है। अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करके फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने 'रामसेतु' की शूटिंग जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ शुरू कर दी है। अक्षय कुमार ने शूटिंग शुरू करने के तुरंत बाद ही बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है। ऐसे में सेट पर मौजूद लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिनमें से 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। Also Read - Shravan Rathod की मौत से बॉलीवुड सन्न, Kumar Sanu और AR Rahman समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।