Akshay Kumar mourns on Sandeep Nahar’s death: बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म केसरी (Kesari) के को-स्टार रहे संदीप नाहर (Sandeep Nahar) की मौत पर दुख व्यक्त किया है। संदीप नाहर ने बीते दिन कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। दिवंगत अभिनेता ने मौत से पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने ये खतरनाक कदम उठाने की बात कही थी। संदीप नाहर ने करीब 10 मिनट लंबे इस वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी कंचन शर्मा से होने वाली रोज-रोज की लड़ाई को बताया था। संदीप नाहर ने बताया था कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी से इतने तंग आ चुके हैं कि उनके पास मौत को गले लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही संदीप नाहर की मौत की खबर सामने आ गई थी। Also Read - Akshay Kumar, Shah Rukh Khan समेत इन 7 स्टार्स ने जिन फिल्मों को ना कहकर की गलती, उन्हें ब्लॉकबस्टर देख आज भी पछताते होंगे!
संदीप नाहर बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी और अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी में काम कर चुके हैं। संदीप नाहर की आक्समिक मौत के बाद अब सुपरस्टार अक्षय कुमार का एक ट्वीट सामने आया है। जिसमें वो संदीप नाहर की मौत पर दुख बयान कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'संदीप नाहर की मौत की खबर सुनकर दिल टूट गया है। एक मुस्कुराता हुआ जवान लड़का जिसे खाना बहुत पसंद था। जैसा मैंने केसरी के दौरान देखा। जिंदगी कितनी अप्रत्याशितहै। प्लीज जब भी कमजोर महसूस करें, एक मदद ढूंढें। आपकी आत्मा को शांति मिले।' अक्षय कुमार का ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
संदीप नाहर की मौत के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। संदीप नाहर ने अपनी मौत के लिए पत्नी कंचन शर्मा को जिम्मेदार बताया है। जिसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई हैं। इस बीच, संदीप नाहर के सोशल मीडिया से उनकी ओर से शेयर किया गया आखिरी वीडियो डिलीज हो चुका है। जिसकी भी पुलिस तहकीकात कर रही है। Also Read - Sooryavanshi: कोरोना से डर गए मेकर्स, जल्द ही ओटीटी पर रिलीज करेंगे फिल्म?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...