बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने हाल ही में नाम शबाना की अक्ट्रेस तापसी पन्नू को मार्शल आर्ट्स सिखाया था। इस अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर किया जिसमे तापसी पन्नू अक्षय को मुक्के मारती नज़र आईं। अब अक्षय कुमार ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमे अक्की एक लड़की के हाथों पिटते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।
अक्षय कुमार अपनी और तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना को प्रोमोट करने में व्यस्त हैं। इसी दौरान अक्षय कुमार महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के कई तरीके सिखा रहे हैं। जो दिखने में आसान तो लगते हैं लेकिन असल में हैं बड़े कारगर। जिस तरह अक्षय ने तापसी को मार्शल आर्ट्स सिखाया था उसी तरह एक लड़की को भी अक्षय ने आत्मसुरक्षा का पाठ पढ़ाया है। एक कॉलेज में नाम शबाना का प्रमोशन करते हुए अक्षय ने छात्रा को ज़बरदस्त दाँव सिखाया। लेकिन लड़की ने अक्षय से सीखकर उन्हीं को पटकनी दे दी।[इसे भी पढ़ें:अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की नाम 'शबाना' लखनऊ की रियल जासूस 'शबाना' की कहानी पर आधारित है, जानिए पूरी डिटेल] Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 के लिए अक्षय कुमार ने मांगी थी इतनी मोटी फीस? खड़े हो गए थे मेकर्स के कान !!
अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है।Akshay has put up the video on Twitter and wrote, “Here’s some #MondayMotivation courtes y team #NaamShabana! #GirlPower all the way।” Also Read - Major VS Vikram VS Prithviraj: अदिवी शेष ने ‘विक्रम’-‘पृथ्वीराज’ संग होने वाले मेगाक्लैश पर तोड़ी चुप्पी, बोले ‘मेजर सोने की मछली...’
https://twitter.com/akshaykumar/status/846241776281141248 Also Read - Exclusive: भूल भूलैया 2 में क्यों नजर नहीं आए अक्षय कुमार? डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने खोला राज
वाकई यह वीडियो सभी को मोटिवेट करनेवाला है। क्योंकि अक्षय कुमार की तरह फ़िट आदमी को इस तरह से किसी लड़की द्वारा पटकनी देना यह वाकई गज़ब की बात है। लड़की को यह दांव सिखाते हुए नीचे गिर जाना यह वाकई लाजवाब है। जब अक्षय लड़की को यह दांव सिखा रहे थे उसी दौरान उनका पैर दूसरी लड़की को लगा तब उन्होंने उससे पूछा कि, क्या आप ठीक तो हैं?
नाम शबाना फिल्म में भी तापसी पन्नू की इसी तरह की एक्शन नज़र आनेवाली है। कई सारे देश के दुश्मनों को तापसी छठी का दूध याद दिलानेवाली हैं। अक्षय भी इस फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियों रोल में नज़र आएंगे। नाम शबाना बेबी का प्रिक्वल है। नाम शबाना 31 मार्च को रिलीज़ होगी। आपको यह वीडियो कैसा लगा यह आप हमें ज़रूर बताइये।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- Byअल्ताफ़ शेख
-
- | Updated: March 27, 2017 6:03 PM IST