Akshay Kumar Tested Covid-19 Positive: महाराष्ट्र में कोरोना ने का कहर बढ़ता ही चला जा रहा है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 49,447 नए केस दर्ज किए गए हैं। देशभर में फैल रहे कोरोना मामलों में महाराष्ट्र का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। कोरोना का असर अब मुंबई पर भी पड़ता नजर आ रहा है। बीते कुछ समय में मायानगरी के गई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दी है। Also Read - Ajay Devgn की आंखों में डूबने से पहले Akshay Kumar की दीवानी थीं Kajol, पहली नजर में ही हो गया था इश्क
अपने लेटेस्ट ट्वीट में अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, मैं आप सभी को इस बात की जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई है। कोरोना के प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं इस समय घर पर आइसोलेट हूं और मैं मेडिकल ट्रीटमेंट भी ले रहा हूं।
आगे अक्षय कुमार ने लिखा, मैं आप सभी से ये गुजारिश करना चाहता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सभी लोग अपना टेस्ट करवा लें। मैं बहुत जल्द ही ठीक होकर वापसी करूंगा। अक्षय कुमार के इस ट्वीट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हर कोई सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के बारे में बात कर रहा है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए अक्षय कुमार के हालचाल ले रहे हैं। Also Read - Sooryavanshi की रिलीज टलने से टूटा बैडमैन का दिल, Gulshan Grover बोले, 'दर्शकों के लिए तो ठीक पर...'
देखें अक्षय कुमार का ट्वीट Also Read - Akshay Kumar, Shah Rukh Khan समेत इन 7 स्टार्स ने जिन फिल्मों को ना कहकर की गलती, उन्हें ब्लॉकबस्टर देख आज भी पछताते होंगे!
बीते दिन ही अक्षय कुमार ने अपने दोस्त अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई दी थी। इस पुरानी तस्वीर में अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ पोज देते नजर आए थे। गौरतलब है कि अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग में कर रहे थे। कुछ समय पहले ही खिलाड़ी कुमार ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक फैंस के साथ साझा किया था। 'रामसेतु' के अलावा अक्षय कुमार 'बेल बॉटम', 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
इन सितारों को भी हो चुका है कोरोना
अक्षय कुमार से पहले आलिया भट्ट, रणबीर कपूर,कार्तिक आर्यन, परेश रावल, बप्पी लहरी, मिलिंद सोमन मनोज बाजपेयी, और सतीश कौशिक जैसे सितारों को भी कोरोना हो चुका है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।