Happy Birthday Twinkle Khanna: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी ही नहीं बल्कि सबसे फनी स्टार भी हैं। इसका बहुत सारा क्रेडिट ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को जाता है, जो अपने ह्यूमर से अक्षय कुमार को लगातार नए-नए तर्क खोजने को मजबूर करती रहती हैं। अक्षय कुमार को जब भी मौका मिलता है, वो इस बात का जिक्र जरूर करते हैं कि ट्विंकल खन्ना की वजह से उनकी जिंदगी खुशहाल भी है और थोड़ी कठिन भी। ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर भी अक्षय कुमार ने यह जता दिया है कि वो हर रोज बेइज्जती से बचने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। Also Read - अजीबो-गरीब मामलों में बुरी तरह फंसे ये 7 स्टार्स, जींस का बटन खोलने पर एक को हो गई थी जेल
अदाकारा ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज 47 साल की हो गई हैं और इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाई भरे संदेश आ रहे हैं। कलाकार अक्षय कुमार ने भी आज के दिन अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए क्यूट सा पोस्ट लिखा है। अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘जिंदगी के सबसे कठिन फैसले का एक और साल गुजर गया है। लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपनी जिंदगी के इतने साल तुम्हारे साथ गुजारे हैं। हैप्पी बर्थडे टीना।’ Also Read - शादी के बाद इन अदाकाराओं ने छोड़ी बॉलीवुड की दुनिया, ससुराल जाते ही मारी एक्टिंग करियर को लात
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 90 के दशक के आखिर में ट्विंटल खन्ना (Twinkle Khanna) को डेट करना शुरू किया था। इनकी मुलाकात एक फिल्म सेट पर हुई थी, जिसके बाद ये करीब आते चले गए। जल्द ही उन्होंने शादी का फैसला ले लिया और 17 जनवरी 2001 को इन्होंने 7 फेरे ले लिए। बताया जाता है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी में चंद लोग ही इकट्ठे हुए थे। Also Read - बॉलीवुड में अपनी धाक नहीं जमा पाईं ये हसीनाएं, कटवाई अपनी सुपरस्टार मां की नाक
अगर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म बरसात से एक्टिंग की शुुरूआत की थी, जिसमें बॉबी देओल नजर आए थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में हाथ आजमाया और फिर एक्टिंग को बाय-बाय बोल दिया। ट्विंकल खन्ना को यह एहसास हो गया था कि वो अच्छी एक्टिंग नहीं करती हैं, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।