बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बेबी फिल्म साल 2015 की हिट फिल्म साबित हुई थी। करीब 95 करोड़ रूपए की कमाई करते हुए फिल्म ने साल की सबसे कामयाब फिल्मों की फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली थी। बेबी फिल्म में अक्षय कुमार की देशभक्ति देख फैन्स ने खिलाड़ी को अपना रियल हीरो बना लिया था।
अब 'अक्की' और बेबी के फैन्स के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबर सामने आ रही है। बेबी की सिक्वल बन रही है और इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। सुपरहिट फिल्म बेबी की सिक्वल फिल्म का नाम है 'नाम शबाना।' हमेशा की तरह अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। Also Read - फिल्म 'कैप्सूल गिल' में अक्षय कुमार इस हिरोइन संग लड़ाएंगे इश्क
अक्की ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर ट्विटर के जरिए साझा करते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा में पहली बार एक अनोखा प्रयास और भी आश्चर्यजनक बातों के लिए तैयार हो जाएं। 'नाम शबाना' अगले साल आ रही है।' हालांकि अक्षय कुमार नाम शबाना फिल्म में अतिथि भूमिका में नज़र आनेवाले हैं। [इसे भी पढ़ें:SHOCKING!!! अजय देवगन की 'शिवाय' को नाकामयाब करने की हो रही है साज़िश]
बेबी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था और नाम शबाना का निर्देशन शिवम नायर कर रहे हैं तो निर्माण शीतल भाटिया कर रहे हैं। नाम शबाना में एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आनेवाली हैं। तापसी भी इस फिल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। तापसी ने बताया की "मैं 'बेबी' के अगले भाग 'नाम शबाना' में काम करना शुरू कर रही हूं, जिसमें मैं मुख्य भूमिका निभा रही हूं।"[इसे भी पढ़ें:OMG!!!! आमिर खान से डर गए ऋतिक रोशन पर शाहरुख़ खान से फिर लेंगे पंगा] Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
Also Read - अक्षय की ऐसी हालत देखकर फैंस को हुई चिंता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 'खिलाड़ी कुमार' का फोटो
बेबी की कामयाबी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है की नाम शबाना भी अक्की के चाहनेवालों को खूब पसंद आएगी। बता दें कि, अक्की फिलहाल जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी की सिक्वल है। अक्की इस फिल्म में वकील की भूमिका में नज़र आएँगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी। फिल्म में अनु कपूर और सौरभ शुक्ल भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएँगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- Byअल्ताफ़ शेख
-
- | Updated: September 15, 2016 9:21 PM IST