Bachchan Pandey Will Clash With RRR: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) 7 जनवरी को अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को देखने के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म दो नई रिलीज डेट (18 मार्च और 28 अप्रैल) जारी की है। अगर ये फिल्म 18 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो इसकी टक्कर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) से देखने मिलेगी। Also Read - ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया द कश्मीर फाइल्स का मजाक, लोगों ने कहा- बच्चन पांडे फ्लॉप होने का गम है ये
डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में 'आरआरआर' के लिए 18 मार्च और 28 अप्रैल दो तारीख सुरक्षित कर ली हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर महामारी की स्थिति सही होती हैं और सिनेमाघरों को फुल कैपेसिटी के साथ खोला जाता है तो हम फिल्म 18 मार्च के दिन रिलीज करने के लिए तैयार हैं। अन्यथा ये फिल्म 28 अप्रैल के दिन रिलीज होगी।'
'बच्चन पांडे' से टकराएगी 'आरआरआर'
अगर हालत ठीक रहते हैं और सिनेमाघरों को फुल कैपेसिटी के साथ खोला जाता है तो फिल्म 18 मार्च के दिन रिलीज होनी तय है। इस फिल्म की सीधी भिड़ंत अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से होगी। इसका मलतब यह है कि एसएस राजामौली ने होली की डेट को सुरक्षित करके अक्षय कुमार को खुला चैलेंज दिया है। वहीं दूसरी और अक्षय कुमार बीते दिनों ही फिल्म के दो नए पोस्टर्स के साथ 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट की घोषणा की थी। इस फिल्म में अभिनेता के लीड रोल में कृति सेनॉन दिखाई देंगी। Also Read - Akshay Kumar ने माना The Kashmir Files के कारण फ्लॉप हुई Bachchhan Paandey, Vivek Agnihotri के सामने कही ये बात
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'आरआरआर' में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस फिल्म को अब किस दिन रिलीज करते हैं। Also Read - 'बच्चन पांडेय' बनने में निकल जाती थी Akshay Kumar की जान, लेंस लगाने में होती थी असहनीय दर्द
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।