बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले सप्ताह में 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ शादी की है। आलिया भट्ट शादी के बाद अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो गई। अब फिल्म के सेट से आलिया भट्ट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। Also Read - Alia Bhatt ने शेयर किया अपना लेटेस्ट फोटो, एक्ट्रेस ने छिपा लिया बेबी बंप
आलिया भट्ट की तस्वीर वायरल
एक्ट्रेस चुरनी गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लीड स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं। चुरनी गांगुली ने ये तस्वीरें फिल्म के सेट से शेयर की हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। Also Read - आलिया भट्ट के पेट से सुशांत के पुनर्जन्म की खबर पर Zee News की सफाई, फेक न्यूज की निकली हवा
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट
करण जौहर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अगले साल 2023 में 10 फरवरी को रिलीज होनी है। बताते चलें कि रणबीर कपूर ने संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म 'एनिमल' की फिर से शूटिंग शूरू कर दी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी फिल्मों की शूटिंग के चलते अपने हनीमून प्लान को स्किप कर दिया है। हालांकि, उनके हनीमून को लेकर कई खबरें आई थीं। Also Read - प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने की जी तोड़ मेहनत, अपने प्रेग्नेंसी के दौरान ही पूरी की फिल्मों की शूटिंग
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में
आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के अलावा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहला मौका होगा जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 9 सिंतबर, 2022 को रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट फिल्म 'जी ले जरा' और फिल्म 'डार्लिंग्स' में काम करती दिखाई देंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।