Alia Bhatt tested positive for COVID 19: Mother Soni Razdan react on Gangubai Kathiawadi Star’s Condition: कोरोना वायरस का कहर समय बीतने के साथ बढ़ रहा है। बीते कुछ समय में कई बॉलीवुड सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 2 दिन पहले ही खबर आई थी कि बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं। आलिया भट्ट ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। इस दौरान आलिया भट्ट ने बताया था कि उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा आलिया भट्ट सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हैं। Also Read - Stylish Saturday: Alia Bhatt से लेकर Hina Khan तक इन सितारों की फेवरेट है Tie and Dye ड्रेसेस, गर्मियों में इस बार ट्राई करें ये लुक्स
इसी बीच आलिया भट्ट की ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आलिया भट्ट की हालत अब कैसी है। इतना ही नहीं सोनी राजदान ने ये बाद भी बता दी है कि वो अपनी बेटी की सेहत को लेकर जरा भी परेशान नहीं हैं। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सोनी राजदान (Soni Razdan) ने कहा, 'आलिया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वो अपना ख्याल अच्छे से रख रही है। मैं उससे बात करती रहती हूं।'
आगे सोनी राजदान ने कहा, 'मैं बार बार उसे फोन करके परेशान नहीं करती। मेरी बातें उसे परेशान कर सकती हैं। इस समय उसे सेहतमंद खाना खाना चाहिए। मैं बस इस बात को लेकर ही परेशान हूं। आलिया भट्ट लगातार शूटिंग कर रही थी। इस दौरान वो रोजाना कोरोना का चेकअप करवाती थी। यही वजह है जो कोरोना होते ही हमें पता चल गया।' Also Read - Entertainment News of The Day: Indira Krishnan ने Yeh Hai Chahatein के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, Nachiket Lele ने बताया अपना फेवरेट प्रतियोगी
सोनी राजदान ने खुलासा किया, 'मैंने भी कोरोना काल में शूटिंग की है। मैं बीते साल अक्टूबर में घर से बाहर निकली थी। कोरोना के बीच काम करने में मेरी हालत खराब हो गई थी। मेरा बेटी तो लगातार अपने काम पर ही फोकस कर रही थी। अच्छी बात ये है कि इन दिनों फिल्मों के सेट पर लोग कम होते हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा कम हो जाता है।' Also Read - Pathan और Brahmastra की शूटिंग रुकी, 750 वर्कर्स की रोजी-रोटी पर पड़ी लात
देखें आलिया भट्ट की तस्वीरें-
इन सितारों को भी हो चुका है कोरोना
आलिया भट्ट से पहले रणबीर कपूर, परेश रावल, बप्पी लहरी, मिलिंद सोमन मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन और सतीश कौशिक जैसे सितारों को भी कोरोना हो चुका है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...