Aligarh Writer Apurva Asrani breakup with boyfriend Siddhant, Wrote Emotional Post: बॉलीवुड के जाने माने राइटर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि उन्होंने अपने समलैंगिक बॉयफ्रेंड सिद्धांत पिल्लई के साथ ब्रेकअप कर लिया है। इस बात का खुलासा खुद अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) ने किया है। सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप का जिक्र करते हुए अपूर्व असरानी काफी इमोशनल हो गए। Also Read - राजकुमार हिरानी यौन उत्पीड़न मामला: दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड, दिया मिर्जा और हंसल मेहता ने दिया डायरेक्टर का साथ तो लेखक अपूर्वा असरानी ने दी लड़की की हिम्मत की दाद
अपूर्व असरानी ने लिखा, मुझे बहुत ही दुख के साथ आप सभी को ये बताना पड़ रहा है कि मेरा और सिद्धांत का ब्रेकअप हो गया है। मैं ये बात अच्छे से जानता हूं कि हम दोनों को LGBTQ समुदाय के लोग अपना रोल मॉडल मानते हैं। ऐसे में ये खबर सुनकर आप सभी को निराशा होगी। बीते 14 साल मेरी जिंदगी के सबसे शानदार साल थे।
आगे अपूर्व असरानी ने बताया, इतने साल साथ रहने का बद हम दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। समलैंगिक कपल्स के लिए भारत में अब कोई रोल मॉडल नहीं बचा है। मुझे लगता है कि हम दोनों पहले ऐसे कपल थे जिसने समलैंगिक कपल होकर भी अपने प्यार को सान से जिया है। इस बात का मुझे जरा भी पछतावा नहीं है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। Also Read - 'सिमरन’ के लेखक अपूर्व असरानी के फेसबुक पोस्ट का हंसल मेहता ने दिया करारा जबाव
अपूर्व असरानी ने आगे कहा, हम दोनों को किसी भी पोस्ट में टैग न करें। ये समय हमारे लिए वाकई बहुत खराब है। मैंने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। मैं आपसे भी गुजारिश करता हूं कि खुद पर और अपने प्यार पर भरोसा मत टूटने देना। गौरतलब है कि सिद्धांत पिल्लई और अपूर्व असरानी (Apurva Asrani And Siddhant) को LGBTQ समुदाय का रोल मॉडल माना जाता था। Also Read - फिल्म ‘सिमरन’ के लेखक अपूर्व असरानी ने कंगना रनौत को बताया झूठा, सोशल मीडिया पर लिखा लम्बा-चौड़ा पोस्ट !!
देखें अपूर्व असरानी की पोस्ट-
ये खबर सुनकर LGBTQ समुदाय के लोगों को जोरदार झटका लगा है। सिद्धांत पिल्लई और अपूर्व असरानी बीते 14 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पहले माना जाता था कि सिद्धांत पिल्लई और अपूर्व असरानी एक दूसरे के कजिन है। बाद में सिद्धांत पिल्लई और अपूर्व असरानी ने इस बात का खुलासा किया कि वो एक कप ल की तरह साथ रहते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।