सोनाक्षी सिन्हा और अरमान मलिक वाला मसला तो आपको पता ही है। ऐसे में अब सोनाक्षी के समर्थन में सिंगर अलका याज्ञनिक और अमित त्रिवेदी भी उतर चुके है।
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में कंसर्ट को लेकर जो मसला सोनाक्षी सिन्हा, कैलाश खैर और अरमान मलिक के बीच हुआ वो आश्चर्यजनक था। पहले सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव-कुछ और अब सिंगर अलका याज्ञनिक सहित अमित त्रिपाठी भी सोनाक्षी सिन्हा के समर्थन में उतर चुके है। अलका ने कहा कि, 'एक्टर सिंगिंग क्यों नहीं कर सकते ? टेक्नोलोजी इतनी बढ़ चुकी है कि कोई भी अपनी आवाज़ को बेहतरीन कर सकता है'। तो वही सिंगर अमित त्रिपाठी ने कहा कि, 'जितने भी एक्टर गाने गा रहे है वो सभी बढियां गा रहे है। एक्टरों के गाना गाने से मुझे कोई समस्या नहीं है। अलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने तो मेरे लिए गा भी चुके है'।[इसे भी पढ़ें: बाहुबली 2 : धड़ल्ले से ब्लेक में बिक रही है टिकट.. लोगो ने तो स्टूल पर बैठकर देखी पूरी फिल्म] Also Read - Superstar Singer 2 के लिए Indian Idol फेम्स को मिली मुंह मांगी रकम, पवनदीप राजन नहीं यह बने हाइएस्ट पेड कैप्टन
बतादें कि, पिछले दिनों पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में कंसर्ट को लेकर सोनाक्षी सिन्हा और अरमान मलिक के बीच ट्विटर पर अच्छी-खासी बहस हुई थी। इसके अलावा कैलाश खेर ने भी कंसर्ट में किसी गायक की जगह अभिनेत्री को लिए जाने पर आपत्ति जताई थी। बाद में ट्विटर पर सोनाक्षी ने साफ किया कि वह बीबर के कंसर्ट में परफॉर्म नहीं करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अप्रोच किया गया था, मगर उन्होंने ऑफर कबूला नहीं। इसके एक दिन बाद गायिका सोना महापात्रा ने सोनाक्षी का नाम लेते हुए ट्विटर पर हमला बोला, एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि सोनाक्षी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है और कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने कभी ऐसी ‘प्रतिभा की पोटली’ को फॉलो नहीं किया।[इसे भी पढ़ें: फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ के रिकॉर्ड हुए चकनाचूर.. ‘बाहुबली 2’ ने रचा इतिहास] Also Read - लता मंगेशकर से श्रेया घोषाल तक, इन सिंगर्स की आवाज ही नहीं बचपन की तस्वीरें भी हैं बहुत प्यारी
हालही में सोनाक्षी सिन्हा की फिल 'नूर' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक पत्रकार के किरदार में थीं, जो करना कुछ और ही चाहतीं थी पर करना कुछ और ही पड़ रहा था। 'नूर' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रवीना टंडन की फिल्म 'मात्' भी रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्मे महिलाओं पर आधारित फिल्मे थी, जबकि दोनों ही फिल्मे फ्लॉप रहीं। Also Read - RIP Bappi Lahiri: Kajol और Alka Yagnik ने बांटा लहिड़ी परिवार का दुख, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे बॉलीवुड सितारे
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।