Amitabh Bachchan New Photo: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है जिसे मिटा पाना संभव नहीं है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिग बी अपने से जुड़े अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर कोई दांतों तले उंगली दबा लेगा। उनकी इस तस्वीर को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। Also Read - #30YearsofSRK: किंग खान की राह में इन सितारों ने बिछाए थे रोड़े, एक की तो आंखों में उतर आया था खून !!
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह फिल्म के सेट पर एक कांच की दीवार पर किक मारकर तोड़ते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, '53 साल और 80 साल की उम्र के बाद.. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कभी नहीं बदलती.. ऐक्शन।' उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने अपना धमाकेदार अंदाज दिखाया है। वह पहले भी इस तरह के अंदाज से फैंस को रूबरू करा चुके हैं। 80 साल के अमिताभ बच्चन अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं और फिल्मों में अभी भी एक्टिव हैं। Also Read - कार्तिक आर्यन से पहले इन एक्टर्स को मिला डायरेक्टर्स की तरफ से महंगा तोहफा, देखें लिस्ट
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे। ये फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन 'रनवे 34', 'गुडबाय', 'प्रोजेक्ट के', 'उंचाई', 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मो में काम करते दिखाई देंगे। Also Read - अपनी पत्नियों के पीठ में छुरा घोंप चुके है ये बॉलीवुड स्टार्स, शादीशुदा होने के बाद भी लगाया दिल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।