बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्हीं में से एक साल 1978 में आई फिल्म 'डॉन' है। इसके बाद शाहरुख खान ने साल 2006 फिल्म 'डॉन' में काम किया और साल 2011 में फिल्म 'डॉन 2' में काम किया है। अब ऐसी चर्चाएं हैं कि शाहरुख खान फिल्म 'डॉन 3' की तैयारी कर रहे हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया है। इसी बीच अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की एक तस्वीर सामने आई है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि 'डॉन 3' में शाहरुख खान के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पुराना फोटो
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह शाहरुख खान को फिल्म 'डॉन' के ओरिजिनल पोस्टर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद से लोगों का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने हिंट दिया है कि वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डॉन 3' में काम करने वाले हैं।
फोटो की सच्चाई
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की ये तस्वीर भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के दौरान की है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और दिलीप कुमार ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था। इस दौरान शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन से फिल्म डॉन के पोस्टर पर ऑटोग्राफ देने की गुजारिश की थी। इसके बाद उन्होंने ऑटोग्राफ दिया था।
रितेश सिधवानी ने शेयर की थी तस्वीर
बता दें कि इससे पहले रितेश सिधवानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें फरहान अख्तर लैपटॉप पर काम करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, '100 फीसदी फोकस जब वो कुछ लिखते हैं। लंबे समय बाद राइटिंग में वापसी कर रहे हैं। बताइए वो क्या लिख रहे हैं?' रितेश सिधवानी की इस पोस्ट के बाद बाद फैंस का मानना था कि फरहान अख्तर 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। फैंस का कहना है कि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन 3' की तैयारी शुरू कर दी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।