बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने देर से गुड मॉर्निंग विश किया तो ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें जबरदस्त जवाब दिया है।
अमिताभ बच्चन ने किया रिप्लाई
अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शनिवार को करीब 11.30 बजे गुड मॉर्निंग विश किया तो फैंस ने भी उन्हें विश किया। लेकिन कुछ लोगों ने देर से गुड मॉर्निंग विश करने पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'आपको नहीं लगता है कि बहुत जल्दी आपने गुड मॉर्निंग विश कर दिया है।' इस पर अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'तंज के लिए आभारी हूं। लेकिन देर रात तक काम कर रहा था, शूटिंग आज सुबह समाप्त हुई। सोकर उठने में देर हुई तो उठते ही विश किया। यदि आपको कष्ट हुआ तो क्षमा प्रार्थी हूं।' Also Read - रणबीर कपूर ने किया खुलासा, पहले अमिताभ फिर शाहरुख बनना चाहता था लेकिन...
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कमेंट
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर तमाम ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर लेते हुए कमेंट किए हैं। इस पर उन्होंने जवाब भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ओ बुढ़ऊ 12 बज रहा है और अभी शुभप्रभात कह रहे हो।' इस पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'कहने दीजिए, सत्य तो कह रहा है। मैं देश में हूं और रातभर काम कर रहा था इसलिए देर से उठा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह कौन सी प्रातःकाल है महानालायक जी।' तो उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'रात भर काम कर रहे थे, तो देर से उठे, लायक जी।' Also Read - #30YearsofSRK: किंग खान की राह में इन सितारों ने बिछाए थे रोड़े, एक की तो आंखों में उतर आया था खून !!
Also Read - कार्तिक आर्यन से पहले इन एक्टर्स को मिला डायरेक्टर्स की तरफ से महंगा तोहफा, देखें लिस्ट

अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म 'रनवे' 34 में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। अब अमिताभ बच्चन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ के साथ काम करते दिखाई देंगे। उनकी पाइपलाइन में फिल्म 'गुडबाय' और फिल्म 'द इंटर्न' भी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।