Animal Pre-Teaser Fans Reaction: 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' को खा जाएगी 'एनिमल', फैंस ने बता डाला, 'ब्लॉकबस्टर'

Animal Pre Teaser Fans Reaction: बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल का धमाकेदार प्री-टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म स्टार के इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे अभी से ही ब्लॉकबस्टर बताने लगे हैं। देखें फैंस के रिएक्शन्स।