बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग करने के लिए विदेश में हैं। इसी बीच आलिया भट्ट ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही बहुत प्यारा सा कैप्शन लिखा है। वहीं, आलिया भट्ट की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक्टर अर्जुन कपूर ने उनकी टांग खिचाई की है। जिस पर आलिया भट्ट ने भी जवाब दिया है। Also Read - Alia Bhatt ने शेयर किया अपना लेटेस्ट फोटो, एक्ट्रेस ने छिपा लिया बेबी बंप
आलिया भट्ट की तस्वीरें
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि वह फुर्सत के पलों को इंजॉय करती नजर आ रही हैं। वह जमीन में घास पर बैठी हैं और हर तस्वीर में अलग-अलग पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। आलिया भट्ट ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, 'मुझे बस थोड़ी धूप दो और मैं अपने रास्ते पर निकल पड़ूंगी।' अर्जुन कपूर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लेकिन सनशाइन मुंबई में है और 'लव रंजन' की शूटिंग कर रहा है।' आलिया भट्ट ने अर्जुन को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अर्जुन कपूर मजाक करना बंद करो।' Also Read - आलिया भट्ट के पेट से सुशांत के पुनर्जन्म की खबर पर Zee News की सफाई, फेक न्यूज की निकली हवा
Also Read - प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने की जी तोड़ मेहनत, अपने प्रेग्नेंसी के दौरान ही पूरी की फिल्मों की शूटिंग
आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की दोस्ती
आलिया भट्ट की तस्वीर पर कमेंट करके अर्जुन कपूर ने रणबीर कपूर का बिना नाम लिए हुए खिंचाई कर दी। आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं।
आलिया भट्ट के आने वाले प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। वहीं, फरहान अख्तर के डायरेक्शन वाली फिल्म 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।