'मुबारका' में अर्जुन कपूर का डबल रोल, फिल्म का ट्रेलर होगा 14 जून को रिलीज़!

चाचा अनिल कपूर और भतीजा अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मुबारका’ फिलहाल फ्लोर पर है। इस फिल्म के पहले पोस्टर को आईपीएल के फाइनल मैच के बीच लांच किया गया जो दर्शकों के लिए एक बहुत सरप्राइज़ था।