2017 में आई तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ने रातों-रात फिल्म के लीड एक्टर विजय देवरकोंडा को स्टार बना दिया था। तेलुगु की पारंपरिक मसाला फिल्मों से इतर इस फिल्म ने भाषाई सरहद भी लांघ दी थी और हिंदी भाषी दर्शकों, खासकर यंगस्टर्स ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था। इस फिल्म में एक नशेड़ी डॉक्टर के किरदार में नजर आए विजय एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल, विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म 'टैक्सीवाला' का टीजर रिलीज हो गया है। Also Read - Entertainment News of The Day: सोनाक्षी सिन्हा ने पहनी शादी की अंगूठी, कृष्णा अभिषेक ने मांगी गोविंदा से माफी
'अर्जुन रेड्डी' की रिलीज के बाद से ही विजय देवरकोंडा तेलुगु फिल्म जगत में सनसनी बने हुए हैं। इस फिल्म से मिली शोहरत का नतीजा आज यह है कि विजय के पास अगले कुछ सालों तक फिल्मों की कोई कमी नहीं हैं। 5 दिन पहले ही यानी कि 14 अप्रैल को साउथ इंडियन एक्ट्रेस सावित्री की बायोपिक 'महानती' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें विजय भी नजर आएंगे और अब उनकी सोलो 'टैक्सीवाला' का टीजर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर विजय की फिल्म को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। 'महानती' तमिल, तेलुगु और मलयालम तीन भाषाओं में रिलीज होनी है, जिसमें विजय के अलावा समांथा रूथ प्रभु, दलकीर सलमान और उनकी 'अर्जुन रेड्डी' की को-स्टार शालिनी पांडे भी नजर आएंगी। Also Read - साल 2022 में राम चरण-जूनियर एनटीआर के बाद, साउथ के ये सितारे भी हिंदी दर्शकों को दिखाएंगे अपना दम, बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू
'टैक्सीवाला' भी एक थ्रिलर आॅफबीट स्टोरी है। फिल्म का टीजर शानदार लग रहा है और इसे देखकर यही कहा जा सकता है कि विजय एक बार फिर से बॉक्स आॅफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। 'अर्जुन रेड्डी' में विजय की एक्टिंग मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा को इतनी शानदार लगी थी कि उन्होंने विजय को अमिताभ बच्चन और अल पचीनो का कॉम्बिनेशन तक बता दिया था। 'टैक्सीवाला' का निर्देशन राहुल सांकृत्यायन ने किया है। इस फिल्म में विजय के अपोजिट प्रियंका जावलकर और मालविका नायर भी नजर आएंगी। Also Read - #JGM Trailer Launch Event: Vijay Deverakonda ने डायरेक्टर Puri Jagannadh को बताया असली “गैंगस्टर”, दी ये वजह
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।