शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान इनदिनों कुछ न कुछ कारणों से चर्चा में रहते हैं| इनदिनों इन्टरनेट पर आर्यन खान का एक विडियो काफी वायरल हुआ हैं|
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का स्टंट करते हुए वीडियो शेयर किया गया है। यह वीडियो 'I am aryan khan' नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है। Also Read - Top 5 South Photos of the Week: करण जौहर के दफ्तर पहुंचे भल्लालदेव, तो पूजा हेगड़े ने चुराई सलमान खान की ब्रेसलेट !!
वीडियो के साथ 'gymnastic' कैप्शन लिखा गया है। आर्यन अक्सर सेल्फ डिफेंस आर्ट taekwando की प्रेक्टिस करते रहते हैं। आर्यन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। 1997 में जन्में आर्यन फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख के बचपन का किरदार निभा चुके हैं। आर्यन लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं, आर्यन को स्पोर्टस में काफी दिल्चस्पी है। ये देख कर आप भी समझ रहे होंगे की बहुत जल्द आर्यन अपने पिता शाहरुख़ खान के नक़्शे कदम पर चलने की तैयारी में हैं| Also Read - शाहरुख खान ने 'मैं हू ना' की कास्टिंग के समय जायद खान से पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर किसी भी एक्टर का खराब हो जाए दिमाग
शाहरुख़ खान अभी 18 साल के होने वाले हैं और अपनी पढाई खत्म होने के बाद वो भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाएंगे| करण जोहर ने तो ये तक कह दिया हैं की शाहरुख़ के बेटे आर्यन को डेब्यू वो अपने बैनर से करवाएंगे|इतना ही नहीं आर्यन, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ काफी क्लोज हैं वे अक्सर एक साथ काफी सारी पिक्चर्स क्लिक करवाते हैं| Also Read - Aryan Khan ने ड्रग्स केस के बाद सोशल मीडिया पर की वापसी, बहन सुहाना के लिए लिखा ये खास मैसेज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।