शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान भी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। आर्यन खान अपने पिता की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की एक वेब सीरीज के लिए काम करेंगे। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने इसकी शूटिंग को लेकर एक शूट टेस्ट भी किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले हफ्ते ही मुंबई के एक स्टूडियो में इस सीरीज का टेस्ट शूट किया है।
आर्यन खान वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान इस वेब सीरीज को ना सिर्फ लिख रहे हैं बल्कि इसे डायरेक्ट भी करेंगे। उन्होंने बीते शुक्रवार और शनिवार को स्टूडियो में काम भी शुरू कर दिया है। आर्यन खान चाहते हैं कि वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने से पहले क्रू और सीरीज से जुड़े बाकी प्रोडक्शन के लोग इसे अच्छी तरह से समझ लें। वह इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्सुक हैं और प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। इस वेब सीरीज की शूटिंग की डेट जल्द ही सामने आएगी। Also Read - Entertainment News Of The Day: कानूनी पचड़े में फंसी 'जुग जुग जियो', सलमान खान की फिल्म में दिखेंगे राम चरण
आर्यन खान की वेब सीरीज के सेट पर नजर आए एक्टर प्रिट कमानी
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी के एक्टर प्रिट कमानी भी उस सेट पर नजर आए, जहां आर्यन खान की टेस्ट शूट किया गया है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि प्रिट कमानी इस वेब सीरीज का हिस्सा हैं या नहीं। बताते चलें कि शाहरुख खान पहले ही बता चुके हैं कि उनके बेटे आर्यन खान की एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह डायरेक्शन में आगे बढ़ना चाहते हैं। Also Read - Karan Johar की एक्शन ड्रामा फिल्म से होगा Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन खान का डेब्यू ?
आर्यन खान को लेकर शाहरुख खान ने कही थी ये बात
शाहरुख खान ने 'डीएनए' से बात करते हुए कहा था, 'आर्यन खान लिख रहा है, डायरेक्शन और दूसरी चीजों के बारे जानकारी कर रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया में फिल्म मेकर की पढ़ाई सबसे बेहतरीन पढ़ाई में से एक है। मेरी बेटी एक्टिंग करना चाहती है। उसने चार साल के थिएटर वाले कोर्स में एडमिशन लिया। मुझे लगता हैकि दोनों को अभी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।' बताया जा रहा है कि सुहाना खान फिल्ममेकर जोया अख्तर की वेब सीरीज से डेब्यू करेंगी। ये वेब सीरीज 'आर्चीज कॉमिक्स' पर बेस्ड है। Also Read - Siddhanth Kapoor से पहले ड्रग्स मामले में फंस चुके हैं ये स्टार्स, सरेआम नीलाम हुई थी परिवार की इज्जत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।