बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल रिलेशनशिप में हैं। ये कपल एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहा है और दोनों शादी भी कर सकते हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि केएल राहुल ने बांद्रा में कार्टर रोड पर 4 बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट किराए पर लिया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि इस अपार्टमेंट का किराया 10 लाख रुपये महीने है। ये भी खबर थी कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी सर्दियों में शादी कर लेंगे लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ये कपल इस साल शादी नहीं करेगा।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल का घर डिजाइन करेंगी माना शेट्टी
'ईटाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने मुंबई के पाली हिल की एक बिल्डिंग में एक फ्लोर (9वें) खरीद लिया है। केएल राहुल किराए घर में तब तक रहेंगे जब तक नए घर पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो जाता है। वहीं, केएल राहुल की होने वाली सास और अथिया शेट्टी की मां माना सेट्टी उस नए घर को डिजाइन करेंगी।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल का घर
अथिया शेट्टी और केएल राहुल पाली हिल के संधु पैलेस वाले अपार्टमेंट में साथ में रहेंगे। हालांकि, अभी इसका कंस्ट्रक्शन वर्क पूरी तरह से होना बाकी है। बताते चलें कि ये अपार्टमेंट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वास्तु वाले घर से सिर्फ 2 बिल्डिंग की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि सुनील शेट्टी ने इस बिल्डिंग को अपनी बेटी के लिए खरीदा है और इसको देखने के लिए अपनी पत्नी माना शेट्टी और बेटी के साथ आ चुके हैं। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि इसे केएल राहुल ने खरीदा है।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिलेशनशिप
गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं। जब से अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर जाहिर किया है, उसके बाद से ही वह अक्सर क्रिकेटर के साथ नजर आती हैं। वही, केएल राहुल भी अथिया शेट्टी का साथ देने से पीछे नहीं हटते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ये कपल एक-दूसरे पर प्यारा जताने का कोई मौका नहीं छोड़ता है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।