Athiya Shetty-KL Rahul Rented New Apartment: बॉलीवुड के मशहूर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद अब अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की अटकलें लगनी शरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। वहीं हाल ही में उन्हें लेकर एक और खबर आई है कि दोनों शादी से पहले ही साथ रहने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए दोनों ने एक सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट भी किराये पर लिया है। Also Read - KL Rahul और बेटी Athiya की शादी को Suniel Shetty ने दी मंजूरी !! बोले 'मैं चाहता हूं कि दोनों...'
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल अथिया शेट्टी और केएल राहुल मुंबई में सी-फेसिंग अपार्टमेंट में साथ में रहेंगे, जिसका एक महीने का किराया ही कम से कम 10 लाख रुपये होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों सर्दियों में शादी के बंधन में बंधेंगे और उनकी शादी के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मैंगलोर स्टाइल शादी करेंगे, क्योंकि अथिया शेट्टी के साथ-साथ केएल राहुल भी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं। Also Read - अथिया शेट्टी ने बताया- नए घर में किसके साथ रहेंगी, एक्ट्रेस ने शादी के सवाल पर दिया ये जवाब
शादी की अटकलों पर अथिया शेट्टी ने दिया रिएक्शन: अथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग शादी की खबरों के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। जहां पापाराजियों ने उनसे शादी के सिलसिले में सवाल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। हालांकि एक्ट्रेस ने ज्यादा कुछ खास नहीं कहा और 'अरे यार' कहकर बाय करते हुए चली गईं।
Also Read - Athiya Shetty-KL Rahul wedding: धूमधाम से बेटी की शादी करेंगे सुनील शेट्टी, ग्रैंड स्तर पर शुरू हुईं तैयारियां
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन सालों से रिएल्शनशिप में हैं। जब से अथिया शेट्टी ने केएल राहुल संग अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर जाहिर किया है, उसके बाद से ही वह अक्सर क्रिकेटर के साथ नजर आती हैं। दूसरी ओर केएल राहुल भी अपनी गर्लफ्रेंड का साथ देने से पीछे नहीं हटते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।