बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच चर्चा है कि दोनों इस साल शादी के करने जा रहे हैं। ये भी खबरें आईं कि दोनों ने एक बिल्डिंग में एक पूरा फ्लोर भी बुक कर लिया है। ये बिल्डिंग बांद्रा में हैं और अभी इसमें कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। 'ईटाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में अथिया शेट्टी से उनके नए घर को लेकर सवाल किया गया। इस उन्होंने कहा, 'मैं किसी के साथ नहीं बल्कि अपने माता-पिता के साथ रहने जा रही हूं। मैं और मेरा परिवार इस नए घर में रहेंगे। अथिया शेट्टी इस समय अपने माता-पिता और भाई अहान के साथ साउथ मुंबई में अपने अल्टामाउंट रोड वाले घर पर रहती हैं।'
अथिया शेट्टी का शादी को लेकर जवाब
अथिया शेट्टी से उनकी शादी की लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही हूं। मैं इन सब से थक गई हूं, अब मैं सिर्फ इस सवालों पर हंसती हूं। लोगों को वो सोचने दें जो वो चाहते हैं।'
अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिलेशनशिप
गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं। जब से अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर जाहिर किया है, उसके बाद से ही वह अक्सर क्रिकेटर के साथ नजर आती हैं। वही, केएल राहुल भी अथिया शेट्टी का साथ देने से पीछे नहीं हटते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ये कपल एक-दूसरे पर प्यारा जताने का कोई मौका नहीं छोड़ता है।
अथिया शेट्टी का करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली थे। अथिया शेट्टी आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं। अथिया शेट्टी अपने अपकमिंग दो प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जिनमें से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी शुरुआत हो सकती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।