बीते गुरुवार को दिल्ली में जानी-मानी कार कंपनी ऑडी ने भारत में अपने 10 साल पूरे करने का जश्न मानाया, साथ ही इस मौके पर कंपनी ने अपने दो नए मॉडल ‘ऑडी ए-3’ और ‘ऑडी कैब्रिओले’ भी लांच किए। जिनको लोगों के सामने प्रस्तुत करने के लिए प्रसिद्ध क्रिकेटर रवि शास्त्री और बॉलीवुड अदाकारा निमरत कौर मौजूद थे। दोनों ने कंपनी के साथ अपने असोसिएशन पर बात की और ऑडी कंपनी द्वारा लांच की गई कारों की खासियतों पर अपनी राय रखी।
ऑडी की 10वीं सालगिरह के मौके पर बॉलीवुड लाइफ के साथ बात करते हुए अभिनेत्री निमरत कौर ने अपने आने वाले वेब शो 'द टेस्ट केस' पर भी बात की और कहा, ‘मुझे इस शो में एक आर्मी ऑफिसर प्ले करने पर गर्व महसूस हो रहा है। मेरे पिता जी आर्मी बैकग्राउंड से हैं इसलिए यह मेरे लिए और भी खास हो जाता है।’ पोस्टर पर लिखी टैगलाइन के बारे में बात करते हुए निमरत ने बताया, ‘मेरे मुताबिक लड़कियां और औरतें जो चाहें वो कर सकती हैं। हो सकता है कि लड़की के काम करने का तरीका लड़के के काम करने से कुछ अलग हो लेकिन ऐसा कोई काम नहीं है जो लड़की चाहे तो वो कर न सकें। पोस्टर पर लिखी हुई टैगलाइन भी इसी सोच से निकली है। भारत में हमने एक महिला को आर्मी ऑफिसर के रोल में नहीं देखा है, इस शो में हम यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक महिला अपने आप को इस पोजिशन में जस्टिफाई कर पायेगी या नहीं ?’ Also Read - अभिषेक बच्चन ने 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत से मिलाया हाथ !! नेक्स्ट प्रोजेक्ट्स से हिलाएंगे बॉक्स ऑफिस
ऑडी की 10वीं सालगिरह के बारे में बात करते हुए निमरत कौर ने कहा है, ‘मेरा सफर ऑडी के साथ काफी अच्छा रहा है। इस कंपनी के साथ मेरा रिश्ता काफी गहरा है। हम दोनों की पर्सनॉलिटी काफी एक जैसी हैं। यह एक बहुत ही सफिस्टिकेटिड ब्रांड है। मुझे ऑडी को चलाने में काफी मजा आता है, इनकी कारें काफी स्टाइलिश होती हैं। मैं ऑडी की क्यू-5 गाड़ी चलाती हूं, जिसको ड्राइव करते हुए मैं पूरा लुत्फ लेती हूं। मुंबई जैसे शहर में जहां इतना ट्रैफिक होता है, वहां मुझे ऑडी को चलाने में काफी मजा आता है। मेरा इस कंपनी के साथ काफी गहरा रिश्ता है।’ ऑडी द्वारा लांच की गई दो नई कारों 'ऑडी ए-3' और 'ऑडी कैब्रिओले' में से अपनी पसंद को बताते हुए निमरत ने ऑडी कैब्रिओले को चुना है। निमरत के अनुसार, ‘मुझे वह कार पर्सनली इसलिए बहुत पसंद है क्योंकि उसकी छत मुझे काफी स्टाइलिश लगती है। क्योंकि वो पूरी उतर सकती है, तो जब मुंबई में मौसम अच्छा होगा तो उसकी ड्राइव लेने का मजा ही कुछ और होगा।’ Also Read - निमरत कौर और राजकुमार राव सहित इन स्टार्स ने फिल्म में रोल के लिए बढ़ाया इतना वजन, देखकर खुला रह जाएगा मुंह
ऑडी के साथ अपने सफर पर बोलते हुए रवि शास्त्री बताया, 'मेरा ऑडी के साथ सफर जबरदस्त रहा है, 32 साल पहले मैंने अपनी यह गाड़ी एक मैच के दौरान जीती थी (अपनी एक पुरानी ऑडी गाड़ी की तरफ इशारा करते हुए), मैं तो यह कहूंगा कि यह इंडियन टीम की गाड़ी है। उसके बाद भी मेरा और ऑडी का असोसियशन चलता रहा है और आज तक चल रहा है।' रवि शास्त्री ने ऑडी द्वारा लांच की गई ऑडी ए-3 और ऑडी केब्रिओले दोनों को ही जबरदस्त गाड़ी करार दिया है। रवि के अनुसार, 'दोनों गाड़ियां काफी अच्छी है, साथ ही जितने रुपये में मिल रही हैं वो काबिल-ए-तारीफ है। कम्पनी ने इन गाड़ियों में जो इम्प्रूवमेंट की है वो कमाल की है। इन गाड़ियों के इंजन में जो पावर है वो बहुत जबरदस्त है।' Also Read - Dasvi movie review: अभिषेक बच्चन और यामी गौतम के अलावा फिल्म में और कुछ नहीं
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।