Bachchhan Pandey Vs The Kashmir Files: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में 90 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को दिखाया गया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर गुजरते दिन के साथ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि 'द कश्मीर फाइल्स' ने हालिया रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) की कमाई पर काफी असर डाला है। ऐसे में अब एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग मल्टीप्लेक्स में अंदर आकर जबरन 'बच्चन पांडे' की स्क्रीनिंग को रुकवा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने केवल 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग की मांग की है। Also Read - Major VS Vikram VS Prithviraj: अदिवी शेष ने ‘विक्रम’-‘पृथ्वीराज’ संग होने वाले मेगाक्लैश पर तोड़ी चुप्पी, बोले ‘मेजर सोने की मछली...’
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना एय्लेक्स सिनेमाज की है, जो ओडिशा के संबलपुर शहर में स्थित है। इस घटना के बारे में बात करते हुए पोर्टल से जुड़े सूत्र ने बताया, 'हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां कुछ भी हो सकता है। रूस ने यूक्रेन पर हमला किया और पूरी दुनिया बस देखती रही। तो ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत जैसे देश में जहां 130 करोड़ लोग रहते हैं उन सभी का एक अपना इंटरेस्ट है। बस इतनी से बात है।'
VIDEO
सिनेमा मालिक ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी 10, 20, 50 और 100 लोगों के ग्रुप ने आकर खूब हंगामा मचाया। कई लोगों को लगता था था कि हमनें 'द कश्मीर फाइल्स' के सीन्स कट किया है और उन्होंने इस बात पर स्टाफ के साथ झगड़ा भी किया। थिएटर मैनेजर कैसे फिल्म से कोई सीन काट सकता है? रील का जमाना गया। लेकिन उन सभी लोगों को कैसे समझाया जाए। 'द कश्मीर फाइल्स' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 10 दिनों में 167.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। Also Read - Exclusive: भूल भूलैया 2 में क्यों नजर नहीं आए अक्षय कुमार? डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने खोला राज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।