Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म जल्द शुरू होगी शूटिंग, एक्ट्रेसेस की तलाश जारी
Bade Miyan Chote Miyan Shooting: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होगी।
Bade Miyan Chote Miyan Shooting: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म लेकर कई अपडेट सामने आए है। कभी इस फिल्म को पोस्टपोन करने की खबर सामने आई। तो कभी फिल्म के बजट को लेकर खबरें वायरल हुई। अभी हाल ही में फिल्म की लीड फीमेल एक्ट्रेस को लेकर भी एक अपडेट आया था। जिसमें बताया गया था कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आने वाली है। अब इन सब के बाद फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया, जिसे जानने के बाद फैंस खुश हो जाएंगे।
साल 2023 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की लीड रोल वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय और टाइगर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग अगले साल यानी 2023 की जनवरी या फरवरी में शुरू हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कोई डेट तय नहीं हुई है, लेकिन इसको लेकर जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फिल्म की शूटिंग के लिए सभी लोकेशन को चुन लिया गया है और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने स्क्रिप्ट और फिल्म से जुड़े बाकी काम कर लिए है।
कब रिलीज होगी फिल्म
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 2023 में क्रिसमस को रिलीज होने वाली है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी नजर आ सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेसेस को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। इस फिल्म को मेकर्स हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज करने वाले है। लेकिन अभी फिल्म की कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।