बार्क की रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार टॉप 10 की लिस्ट से बिग बॉस का पत्ता साफ हो गया है। इस हफ्ते एक बार फिर से कुंडली भाग्या और कुमकुम भाग्य ने बाजी मारी है और इस हफ्ते ये दोनों सीरियल टॉप पोजीशन पर है। कुंडली भाग्य को लगभग 12.8 मिलियन लोगों ने इस हफ्ते देखा तो वहीं कुमकुम भाग्य को भी 11.6 मिलियन दर्शक मिले। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान सोनी पल के तारक मेहता के उल्टा चश्मा को मिला है। दिलचस्प बात यह है कि यह याहू पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला तीसरा टीवी शो भी बन चुका है। स्टार भारत का सीरियल क्या हाल मिस्टर पाचांल ने इस हफ्ते भी बेहतरीन प्रर्दशन किया है और इस हफ्ते इसे टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान मिला है।
जीटीवी का सीरियल पिया अलबेला पाँचवें तो जिंदगी की महक छठवें पायदान पर है। बालबीर सातवें नम्बर पर है। सोनी सब का तारक मेहता का उल्टा चश्मा आठवें पायदान पर है। इसके बाद टॉप टेन की लिस्ट में निमकी मुखिया और ये है मोहब्बतें ने जगह बनाई है। काफी लम्बे के समय के बाद दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह एक बार फिर से बनानी शुरु कर दी है। खैर इस लिस्ट में बिग बॉस ने भले ही अपनी जगह ना बनाई हो लेकिन टॉप 20 की लिस्ट में बिग बॉस अपनी जगह बना पाने में कामयाब हो गया है। आइए एक नजर डालते है इस हफ्ते के टॉप 10 शोज पर... [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 11: सलमान खान के शो से बाहर हो गया ये कंटेस्टेंट...क्या अब घर में आएगा तूफान?] Also Read - Khatron Ke Khiladi 12 में एंट्री मारने से पहले शिवांगी जोशी ने दिखाया देसी अवतार, फैंस बोले, 'नजर न लगे'
1. कुंडली भाग्य
2. कुमकुम भाग्य Also Read - Cannes Film Festival में डेब्यू करने जा रहीं हेली शाह ने दिखाईं दिलकश अदाएं, तस्वीरें देखकर फिदा हुए फैंस
3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी पल)
4. क्या हाल मिस्टर पांचाल Also Read - Khatron Ke Khiladi 12 CONFIRMED LIST: रोहित शेट्टी के खतरों का सामना करेंगे ये सितारे, सामने आई कंफर्म लिस्ट
5. पिया अलबेला
6. जिंदगी की महक
7. बलबीर
8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब)
9. निमकी मुखिया
10.ये हैं मोहब्बते
बिग बॉस की बात की जाए तो भले ही इस शो ने इस हफ्ते टॉप टेन में अपनी जगह ना बनाई हो लेकिन सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दर्शकों से लेकर कई सेलेब्स इस शो को लेकर अपनी राय देते हुए दिखाई दे रहे है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही ये शो टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर रहेगा। फिलहाल तो आप कमेंटबॉक्स में हमें बताइए कि आपका फेवरेट टीवी सीरियल कौन सा है?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।