टीवी की दुनिया के लिए इस साल की शुरुआत काफी दिलचस्प तरीके से हुई है। जी हां पहले हफ्ते से लेकर चौथे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो आप पाएंगे कि इस साल उन सीरियल्स ने भी टीआरपी लिस्ट में जगह बनाई जिन्होंने कभी टीआरपी लिस्ट की शक्ल भी नहीं देखी थी। इससे साबित होता है कि टीवी के दर्शकों का टेस्ट तो बदल ही रहा है साथ ही उन्हें टीवी में होने वाले एक्सपेरिमेंट भी भा रहे हैं।
बता दें कि साल के 5वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार टॉप 10 की लिस्ट में कई मशहूर सीरियल्स के साथ रिएलिटी शो ने भी जगह बनाई है। जहां हमेशा की तरह ही जीटीवी का सीरियल कुंडली भाग्य पहले स्थान पर विराजमान है। वहीं दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' इस बार सातवें नम्बर पर है। आइए नजर डालते है इस हफ्ते के टॉप 10 शोज पर... Also Read - Anupamaa: शादी की रस्में बीच में छोड़कर फैंस से गप्पे मारने पहुंची अनुपमा, अनुज की खींची टांग
1. कुंडली भाग्य
Also Read - Today TV News: शादी के बंधन में बंधेंगे Aly Goni और जैस्मिन भसीन, कांस में फिर चला Helly Shah का जादू
अपने दिलचस्प ट्रैक की वजह से यह सीरियल शुरुआत से ही दर्शकों का पंसदीदा रहा है। कुमकुम भाग्य के इस स्पिन ऑफ को लोगों ने इस कदर प्यार दिया कि लम्बे समय से यह पहले पायदान पर ही विराजमान है। श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर इस धारावाहिक में मुख्य किरदार निभाते हैं।
2. कुमकुम भाग्य Also Read - Naagin 6 major 5 Upcoming twists: अपनी सास की हत्यारिन बनेगी प्रथा, कुचलेगी नेवले का मुंह
सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया की जबरदस्त केमेस्ट्री की वजह से इस सीरियल को लोगों ने खूब पसंद किया। प्रज्ञा और अभि के रुप में सृति और शब्बीर की अदाकारी वाकई काबिलेतारीफ है। इसी सीरियल की बदौलत सृति और शब्बीर टीवी के हॉटेस्ट कपल्स की लिस्ट में जगह बनाने में सफल हो गए।
3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दयाबेन और जेठालाल की प्यार भरी तकरार इस शो में हमेशा से चार चांद लगाती हुई नजर आई है। लगभग 10 साल से प्रसारित होने वाले इस सीरियल को आज भी दर्शख बड़े चाव से देखते है।
4. शक्ति-अस्तित्व के एहसास की

रुबीना दिलाइक और विवियन डीसेना का यह सीरियल अपने दिलचस्प कंटेट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरता है और हमेशा से ही यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहा है।
5. इश्क में मरजावा

कलर्स टीवी के यह सीरियल फ्रेश कंटेट की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा। 'ससुराल सिमर का' के टाइम स्लॉट पर आने वाले इस शो ने खूब वाहवाही लूटी और इस सीरियल के हिट होने की एक वजह अर्जुन बिजलानी की जबरदस्त एक्टिंग भी है। [इसे भी पढ़ें- अपने नए शो के पहले प्रोमो में खुद का ही मजाक उड़ाते दिखे कपिल शर्मा, देखें वीडियो]
6. उड़ान
इस सीरियल के जरिए सूरज (विजयेंद्र कुमेरिया) और चकोर (मीरा) ने सभी के दिलों में खास जगह बना ली है और दर्शकों के प्यार की वजह से यह शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बना ही लेता है।
7. ये है मोहब्बतें

इन दिनों रमन भल्ला (करण पटेल) की याददाश्त गायब हो चुकी है और इशिता यानि की दिव्यांका त्रिपाठी उनकी याददाश्त को वापस लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं लेकिन उन्हें अभी तक हार का ही सामना करना पड़ा है लेकिन इशिता तो इशिता है वह तभी दम लेती है जब वह लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती है और दर्शकों को इशिता का यही अंदाज काफी भाता है।
8. ये रिश्ता क्या कहलाता है

सालों तक लोगों के दिलों में जगह बनाने वाला यह सीरियल इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। मोहसीन खान और शिवांगी जोशी की केमेस्ट्री ने इस शो में जान भर दी है।
9. राइजिंग स्टार 2
राइजिंग स्टार का दूसरा सीजन शुरु हो चुका है और शुरु होते ही इस शो ने धमाल मचाना शुरु कर दिया है। दिलजीत दोसांझ, मोनाली ठाकुर और शंकर महादेवन इस शो में जज के तौर पर नजर आते हैं। इस सीजन में कई टैलेंटेड गायकों की आवाज ने हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है और अब देखना होगा कि वह कौन सी आवाज है जो आखिर तक टिकी रहेगी।
10. सुपर डांसर चैप्टर 2

नृत्य कला में पारंगत बच्चों के टैलेंट को दुनिया के सामने रखने वाले इस शो को लोगों ने इस हफ्ते भी खूब पसंद किया है। इस शो में शिल्पा शेट्टी, अनुराग कश्यप और गीता कपूर जज के तौर पर नजर आते हैं। तो ये रहे इस हफ्ते के टॉप 10 शो। कमेंटबॉक्स में बताएं कि इनमें से आपका फेवरेट शो कौन सा है?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।