कलर्स पर प्रसारित होने वाले 'बेपनाह' टीवी शो में इन दिनों एक बेहतरीन मोड़ आने वाला है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य को जोया के लिए प्यार का ऐहसास होने लगा है, हालांकि जोया अभी इस सच से बेखबर है। वहीं, दूसरी ओर अरशद जोया को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता और इसीलिए हिंदू-मुस्लिम दंगों से किसी तरह से जोया-आदित्य के सही सलामत अस्पताल से लौटने के बाद वो जोया को डिनर पर ले जाने का ऑफर देता है जिसे जोया पिता की जिद्द के बाद टाल नहीं पाती और इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि जोया को अरशद पर शक हो जाता है। Also Read - प्रणाली राठौर से पहले इन 5 हसीनाओं संग ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुके हैं Harshad Chopda, देखें लिस्ट
दरअसल कमरे में जब जोया फोन को चार्जिंग पर लगाने के लिए चार्जर ढूंढ रही होती है, तब उसे एक चिट्ठी मिलती हैं जिसमें जोया के लिए प्यार का इजहार लिखा होता है लेकिन लिखने वाले की नाम की जगह ए लिखा है। इसे वो अरशद की चिट्ठी समझ लेती है और आदित्य को बताने के लिए फोन लगाती है।
अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एपिसोड में जन्माष्टमी का सीन दिखाया जाने वाला है और यहां जोया और आदित्य के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। इस एपिसोड में जोया अरशद के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा देने वाली है। इसके अलावा जोया अरशद को साफ कह देगी कि वो उसे प्यार नहीं करती और ये सुनकर आदित्य के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। Also Read - Kahaan Hum Kahaan Tum Spoiler Alert! आशीष म्हात्रे की गंदी नीयत से सोनाक्षी को बचाने के लिए हीरो की तरह एंट्री मारेगा डॉक्टर रोहित
जन्माष्टमी स्पेशल एपिसोड में अरशद और आदित्य का आमना-सामना होगा, जिसमें आदित्य जीतता हुआ दिखेगा। इसे देख जोया इतनी खुश हो जाएगी कि उसे कुछ ऐहसास होगा और वो अरशद से शादी के लिए मना कर देगी। इससे उसके पिता नाराज हो जाएंगे लेकिन जोया अपने फैसले से डिगेगी नहीं और ये बात आदित्य के चेहरे पर सुकून भरी राहत वाली मुस्कान आ जाएगी। इसके बाद क्या होगा ये और दिलचस्प होने वाला है। क्या आदित्य जोया के सामने अपने प्यार का इजहार कर देगा। क्या अरशद और वसीम ऐसा होने देंगे। ये जानने के लिए हमारी नजर आने वाले एपिसोड्स पर बनी रहेगी। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा महा-ट्विस्ट, वेदिका से सगाई करने से पहले कार्तिक को लगेगा बड़ा झटका
बॉलीवुड के किस्सो-कहानियों और चटपटी खबरों की दुनिया में बने रहें और ज्यादा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।