कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू स्टारर फिल्म भूल भूलैया 2 का मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर आने के बाद लोगों ने कार्तिक आर्यन को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें अक्षय कुमार से कंपेयर करने लगे। वहीं कुछ ने कहा कि अक्षय कुमार ही ज्यादा बेहतर थे। एक कॉन्फ्रेंस में भी कार्तिक आर्यन से अक्षय कुमार के साथ तुलना किए जाने पर सवाल पूछे गए। उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''मैं उनके रोल की तुलना मेरे साथ नहीं करना चाहता, वो बहुत बड़े थे और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन वो मुझे 'भूल भुलैया' में बहुत पसंद आए थे। मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं, इसलिए बेहतर है कि हम तुलना न करें।" Also Read - 'भूल भुलैया 2' साल 2022 में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 5वीं फिल्म, देखें पूरी लिस्ट
अक्षय की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा, ''मैं उन्हें एक एक्टर के रूप में पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि हमने जितना प्रयास किया है, हम अपने दम पर कर सकते हैं। बेशक टाइटल एक ही है, पहली फिल्म के बारे में कुछ चीजें पुरानी यादों को जन्म देंगी लेकिन बहुत सी नई चीजें भी हैं, जो मुझे उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएगी। हमने 'भूल भुलैया 2' के साथ जो बनाया है, उसके साथ ये एक पूरी नई डायनेमिक दुनिया है। तुलना होगी लेकिन मुझे उम्मीद है कि 'भूल भुलैया 2' को एक यूनिक फिल्म के रूप में भी याद किया जाएगा।" Also Read - Trade Talk: 7 दिन पहले रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ से इस मामले में पानी मांग गई आयुष्मान खराना की ‘अनेक’
फिल्म में विद्या बालन और अक्षय कुमार क्यों नहीं हैं?
इस सवाल के जवाब में डायरेक्टर अनीष बाज्मी ने कहा, ''अक्षय कुमार एक गजब एक्टर हैं और हम एक अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं, विद्या और वो स्क्रिप्ट में फिट नहीं हुए। उनके साथ काम करना फायदेमंद होता, लेकिन स्क्रिप्ट में ऐसा कोई मौका नहीं मिला। राजपाल यादव को छोड़कर सभी किरदार फ्रेश हैं।'' Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Day 7: 100 करोड़ी होने से एक कदम दूर 'भूल भुलैया 2', देखें बिजनेस के लेटेस्ट आंकड़े
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।