गुडगाँव के लव त्यागी इस सीजन में बतौर कॉमनर बनकर एन्टर हुए थे। हालांकि, उनकी पॉपुलैरिटी बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले काफी कम थी लेकिन कुछ दिनों से उनका गेम प्लान के कारण उन्हें दर्शकों से काफी सहयोग मिल रहा है। इतना ही नहीं पिछले हफ्ते वो शिल्पा शिंदे के बाद हाईएस्ट वोट्स पाने वाले दूसरे कंटेस्ट बने थे। वो इस गेम में एक डार्क हॉर्स की तरह उभर कर सामने आये है। वहीं, सोशल मीडिया में उन्हें सपोर्ट करने वालो की कमी नहीं है। उनके लिए अब लोग उनके नाम का फैन क्लब बना रहे है। बीती रात उन्होंने अपने गेम प्लान से हिना खान को घर का नया कप्तान बना दिया और घर का गेम ही बदल दिया है। [इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 11: पुनीश और आकाश डडलानी का दावा, लव त्यागी के पापा ने हैक किए हैं वोटिंग लाइन!!] Also Read - TV Stars Shocking Breakup: जब लव बर्ड्स कहे जाने वाली जोड़ियों का टूटा रिश्ता, प्यार पर से फैंस का उठ गया था भरोसा
इस बात को लेकर टीवी अभिनेता आमिर अली उनके इस फैसले से काफी खुश नज़र आये है। उन्होंने लव को अपना फेवरेट कंटेस्ट बताया है। आमिर ने ट्विटर पर लिखा है कि, घरवाले उन्हें #जीरो बता रहे है लेकिन कल उन्होंने गेम का पासा ही फेर दिया...#लवत्यागी का गेम पिछले कुछ दिनों से काफी अच्छा रहा है...पहले वो मुझे स्वीट लगते थे लेकिन अब वो काफी स्मार्ट बनते नज़र आ रहे है।
लव ने कल प्रियांक शर्मा के साथ मिलकर हिना खान को कप्तान ज़रूर बनाया हो लेकिन वो नहीं चाहते थे कि शिल्पा शिंदे घर की कप्तान हो क्योंकि उनके बनने से पुनीश शर्मा इस बार घर में सेफ हो सकते है। बता दें कुछ दिनों से लव का गेम काफी अच्छा हो गया है। वो भले ही शांत स्वाभाव के हो लेकिन वो बड़े ही स्मार्ट तरीके से इस गेम को खेल रहे है। इतना ही नहीं उनको बचाने के लिए उनकी कम्युनिटी से एक मुहीम भी छेड़ी है। जिसके चलते वो अपने लाडले बालक के लिए वोट अपील कर रहे है। Also Read - Charu Asopa-Rajeev Sen से पहले इन सितारों के घरौंदे से भी उठी थी तलाक की चिंगारी !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।