अभी कुछ देर पहले बॉलीवुडलाइफ हिंदी ने आपको यह एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि एकता कपूर की ‘नागिन 3’ में क्रिस्टल डिसूजा की एंट्री होने जा रही है। उन्होंने एकता की चहिति मौनी रॉय को रिप्लेस किया है। कल एकता ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर को साझा किया था, जिसमे उन्होंने साफ़ अक्षरों में यह लिखा था कि उन्हें अपनी नयी 'नागिन' मिल चुकी है, शो से मौनी राय और अदा खान के बाहर होने के बाद अब नई नागिन का स्वागत करें, जल्द ही इस नागिन या नागिनों का खुलासा करेंगे। अब बस नागिन 3 का इंतजार करें।’ [इसे भी पढ़ें: एकता कपूर को मिली अपनी नयी 'नागिन', मौनी रॉय को रिप्लेस करेंगी नीली आँखों वाली यह खूबसूरत अदाकारा!]
इतना ही नहीं इस शो के ज़रिये 'बिग बॉस' के एक विवादित कंटेस्टेंट भी एंट्री लेने वाले है। जी हाँ! यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि प्रियांक शर्मा है। जिसके बारे में एकता कपूर की टीम काफी सोच विमर्श कर रही है। प्रियांक, भले ही घर के अन्दर एक विवादित कंटेस्टेंट हो लेकिन बाहर की दुनिया में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बता दें, प्रियांक स्प्लिट्सविला के विजेता रह चुके है। इतना ही नहीं उनका घर में मौजूद विकास गुप्ता के साथ भी काफी अच्छा रिश्ता है। विकास, एकता की कैंप का हिस्सा है और टीवी की दुनिया में वो जाने माने क्रिएटिव डायरेक्टर है। विकास की बदोलत भी प्रियांक को एकता कपूर के इस पोपुलर शो नागिन में एंट्री मिली है। Also Read - HBD Karan Tacker: शूटिंग के बीच क्रिस्टल डिसूजा पर दिल हार गए थे करण टैकर, अब इस हसीना को कर रहे हैं डेट
अगर, प्रियांक इस शो के लिए फाइनल हो जाते है तो वो शो में नीली आँखों वाली क्रिस्टल डिसूजा के साथ रोमांस करते नज़र आयेंगे। इतना ही नहीं इस शो में तक्षा के किरदार के लिए तान्या शर्मा और विंद्या तिवारी का नाम भी सामने आ रहा है। बता दें इस शो की कहानी एक नए सिरे से शुरू होने वाली है। इस शो में इनका किरदार काफी यंग होगा और शिवानी और तक्षा कॉलेज में पढ़ते हुए नज़र आने वाली है।
यह शो इस साल जनवरी से ऑन एयर होगा। बिग बॉस के फिनाले से पहले ही शो की सारी स्टार कास्ट फाइनल हो जायेंगी। Also Read - 'Lock Upp' की सक्सेस पार्टी में पायल रोहतगी नहीं हुई थीं शामिल, एक्ट्रेस ने बताई वजह
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।