सलमान खान अपने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के साथ एक बार फिर से तैयार हैं। इस प्रोमो से यह कन्फर्म हो गया हैं कि इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले है। इतना ही नहीं पहले प्रोमो में सलमान खान की शादी के टॉपिक को प्रोमो का हिस्सा बनाया था कि कैसे हर किसी को उनकी शादी की फ़िक्र हैं लेकिन इस प्रोमो में उनकी पर्सनल ज़िन्दगी के बारे में लोग काफी सवाल पूछते नज़र आ रहे है। जैसे की वो घर पर लेट लाये थे और देर से सोये थे। साथ ही उनके घर पर दोपहर में क्या खाना बना था। साथ ही फोन पर वो किससे घंटो तक बातें कर रहे थे। क्या उनका किसी के साथ चक्कर चल रहा है इत्यादि।
पिछले बार शो के थीम में काफी नयापन देखने को मिला था। इस बार भी यही थीम इस सीजन में देखने को मिलेगी। इस बार भी इंडिया वाले और सेलिब्रेटीज का दो गुट देखा गया था। लेकिन इस शो के नए प्रोमो से अब यह अनुमान लगा सकते है कि अब सिर्फ सेलीब्रिटीज और इंडियावालों की ही नहीं बल्कि 'पड़ोसियों' की भी एंट्री इस शो में होने वाली है। Also Read - जॉर्जिया एंड्रियानी की बर्थडे पार्टी में बला सी खूबसूरत बनकर पहुंचीं शहनाज गिल, ग्लैमरस अंदाज से लूट ली महफिल
सलमान खान का यह शो हर बार किसी न किसी कंट्रोवर्सिज का शिकार होता है। पिछले बार ओम स्वमी के करण घर में काफी विवाद हुए थे। इतना ही नहीं ख़बरों की माने तो इस बार हिस्सा लेने वाले इंडियावाले उर्फ़ आम लोगों को शो का हिसा तो बनाया जाएगा लेकिन उन्हें इस बार शो में एंट्री के पैसे नहीं दिए जायेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा की यह शो इस बार चैनल के लिए कितना कारागार साबित होता है। पिछले कुछ सालों से सलमान के इस शो को ख़राब टीआरपी मिलती आई है। अगर, इस शो में दर्शको को मसाला नहीं देखने को मिलेगा तो इस बार भी चैनल को अपने फॉर्मेट में कुछ नयापन लाने की ज़रूरत है।
इतना ही नहीं शो के लिए काफी लोगों के नाम सामने आये है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि टीवी की 'गोपी बहू' यानि देवोलीना भट्टाचार्य, ढिंचैक पूजा और 'भाभी जी घर पर हैं' की पुरानी अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इस शो में अपने हुस्न के तडके बिखरते हुए नज़र आ सकती है। Also Read - नवजोत सिंह सिद्धू से पहले ये सेलिब्रिटी जा चुके हैं सलाखों के पीछे, देखें जेल की हवा खाने वाली हस्तियों की लिस्ट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।