स्वामी की इस घटिया हरकत से हाउस मेट्स और उनके बीच शो में जमकर झगड़ा हुआ।
'बिग बॉस 10' में ओम स्वामी चाहे घर के सदस्यों को अपनी अजीब बातों से कितना ही परेशान कर रहे हों लेकिन उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से दर्शक खूब एंटरटेन हो रहे हैं। इस बार तो ओम स्वामी ने हद कर दी आप जानेगें तो आपके भी होश उड़ जायेंगे। अजी, घटिया हरकत करते हुए किचन और लिविंग एरिया में सबके सामने ओम स्वामी ने टॉयलेट कर दी। [इसे भी पढ़े: पापा बनाने की ख़ुशी में श्वेता तिवारी के पति ने शेयर की शादी की तस्वीरें] Also Read - Exclusive: 'कभी ईद कभी दिवाली' को सलमान खान नहीं कर रहे हैं डायरेक्ट, सेट पर लौटेंगे फरहाद सामजी?
बता दें, बिग बॉस सीजन 10 कंटेस्टेंट ओम स्वामी घर में वापस आ चुके हैं और आते की एक नया कारनामे के साथ स्वामी फिर सुर्खियों में टॉप पर आ गए हैं। दरअसल हाल ही में कंटेंस्टेंट्स को एक लग्जरी बजट वाला टैक्सी टास्क दिया गया था, जिसमें पैसे देकर कंटेस्टेंट टैक्सी में बैठकर एस जगह से दूसरी जगह जा सकते थे। इस टास्क में जब स्वामी को एक जगह से दूसरी जगह जाना था, तो उन्होंने कंटेस्टेंट से हेल्प मांगी लेकिन उन्होंने ड्रॉप करने से साफ इंकार कर दिया क्योंकि स्वामी इसके लिए पैसे नहीं दे रहे थे। ऐसे में स्वामी ने किसी की परवाह ना करते हुए सीधा जाकर किचन और लिविंग एरिया में सबके सामने टॉयलेट कर दी। स्वामी की इस घटिया हरकत से हाउस मेट्स और उनके बीच शो में जमकर झगड़ा हुआ। [इसे भी पढ़े: 'संस्कारी बहु गोपी' का हॉट अवतार चौंका देगा आपको] Also Read - सगी औलाद से बढ़कर सौतेले बच्चों को प्यार देती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, देखें लिस्ट
https://twitter.com/ColorsTV/status/806064495067992065 Also Read - Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान की फिल्म में सालार के इस धांसू स्टार की हुई एंट्री, नाम जानकर झूमेंगे फैंस
प्रियंका ने भी की थी टॉयलेट
ओम स्वामी से पहले ‘बिग बॉस’ सीजन 10 की शुरुआत में इंडिया वाली कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा भी शो में एक टास्क के दौरान पब्लिकली टॉयलेट कर चुकी हैं। टास्क में 4 कंटेंस्टेंट्स यानि गौरव चोपड़ा, वीजे बाणी, नवीन प्रकाश और प्रियंका जग्गा को घोड़े पर बैठकर टास्क खत्म होते तक लगातार पानी पीना था। इसी बीच प्रियंका खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने कपड़ों में ही टॉयलेट कर ली थी। [इसे भी पढ़े: एकता कपूर और मंदिरा बेदी साथ मिलकर करने वाली हैं ये काम?]
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।