Salman Khan announce his cameo in Shah Rukh Khan starrer Pathan in the Show: कलर्स टीवी का विवादित रिएलिटी शो एक ऐसा मंच है जहां से सलमान खान अपने फैंस से सीधे बात कर पाते हैं। अक्सर सलमान खान 'बिग बॉस 14' के घरवालों के साथ साथ अपने फैंस से भी दिल की बात करते नजर आ चुके हैं। कभी सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस के शो में अपनी फिल्म प्रमोट करते हैं तो कभी अपनी आने वाले प्रोजेक्ट का ऐलान भी कर देते हैं। 'बिग बॉस 14' के बीते एपिसोड भी सलमान खान ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसको सुनकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। Also Read - Ripped Jeans कॉन्ट्रोवर्सी को Rubina Dilaik ने जूते की नोंक पर रख दिखाया स्वैग, Bigg Boss 14 विनर का जलवा देख हैरान फैंस
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के आखिरी वीकेंड के वार में सलमान खान ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जी हां सही सुना आपने...। 'बिग बॉस 14' वीकेंड के वार में सलमान खान ने कहा कि वो शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathan) में एक केमियो रोल करने वाले हैं। Also Read - Shehnaaz Gill ने आधी रात को शेयर की सैड PICS, उड़ी फैंस की नींदें
फिल्म पठान के अलावा सलमान खान को अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'टाइगर 3' की शूटिंग भी करनी है। यही वजह है जो सलमान खान 'बिग बॉस 14' के सीजन के साथ फैंस से अलविदा लेने वाले हैं। इसके साथ ही सलमान खान ने फैंस से ये भी वादा किया है कि वो जल्द ही 'बिग बॉस सीजन 15' के साथ टीवी पर दस्तक देंगे। Also Read - Disha Parmar ने शुरू की शादी की शॉपिंग? 29 सेकंड में ही दिखाई मेहंदी से लेकर शादी के लहंगों की झलक
दुबई में शूटिंग कर रहे हैं शाहरुख खान
सलमान खान के इस ऐलान ने फैंस की खुशी दोगुनी कर दी है। ऐसे में अब फैंस शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान इस समय अपनी टीम के साथ दुबई में फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म पठान के सेट से शाहरुख खान की कुछ वीडियोज और तस्वीरें लीक हुई थीं। इन तस्वीरों में शाहरुख खान खतरनाक स्टंट करते नजर आए थे।
देखें सुमित कंडेल का ट्वीट-
फिल्म जीरो में भी केमियो रोल कर चुके हैं सलमान खान
कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस 14 फिनाले होने के बाद सलमान खान फिल्म पठान की टीम को दुबई में ज्वाइन करेंगे। वैसे फिल्म पठान से पहले सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म जीरो में भी केमियो कर चुके हैं। भले ही फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न दिखा सकी हो लेकिन शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़े ने फैंस का दिल जीत लिया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...