वरिष्ठ पत्रकार और रिपब्लिक चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने बुधवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अर्नब गोस्वामी के साथ गिरफ्तारी के समय मारपीट की खबरें आ रही हैं, जिसकी हर कोई आलोचना कर रहा है। लोगों का मानना है कि हम किसी इंसान के विचारों और काम करने के तरीकों के आलोचक हो सकते हैं लेकिन फिर भी ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते है। यह सत्ता का मिसयूज है।
बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी ट्वीट करके अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की आलोचना की है और ट्वीट में लिखा है कि महाराष्ट्र पुलिस के इस कदम की आलोचना की जानी चाहिए। रवि शंकर प्रसाद के अनुसार, 'हम सोच के आधार पर अलग-अलग पक्षों में हो सकते हैं, जिस पर डिबेट हो सकती है और सवाल भी पूछे जा सकते हैं। लेकिन अर्नब गोस्वामी जैसे बड़े पत्रकार को इस तरह से गिरफ्तार करना पुलिस पावर का मिसयूज करना है। क्योंकि वो सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए उनके साथ ऐसा व्यवहार गलत है। हम सभी को इसकी आलोचना करनी चाहिए।' Also Read - 2020 Recap: इन घटनाओं ने हिला दी थी Bollywood की नींव, Sushant की मौत और Kangana Ranaut का झगड़ा भी है इस लिस्ट में शामिल
बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद के इस ट्वीट पर डायरेक्टर हंसल मेहता ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'अगर वो पत्रकार है, तो मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं।'
डायरेक्टर हंसल मेहता पत्रकार अर्नब गोस्वामी की पत्रकारिता के आलोचक रहे हैं और समय-समय पर सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं। इसी कारण उन्होंने अर्नब गोस्वामी की पत्रकारिता का मजाक उड़ाया है। हालांकि अर्नब की गिरफ्तारी पर हंसल मेहता का क्या सोचना है, यह उन्होंने नहीं बताया है। Also Read - भाई की शादी में जमकर नाचीं कंगना रनौत, बोलीं- 'अर्नब गोस्वामी की जमानत से खुशी दोगुनी हुई'
डायरेक्टर हंसल मेहता के ट्वीट पर लोगों का सपोर्ट आना शुरू हो गया है। हंसल मेहता के ट्वीट के नीचे लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को जायज बता रहे हैं। फैंस के रिएक्शन्स को देखकर यह साफ है कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर आम पब्लिक दो हिस्सों में बंट गई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।