Bob Biswas Leaked Online In HD: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), चित्रागंदा सिंह की मच अवेटेड फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) लंबे वक्त से चर्चा में थी। कभी फिल्म की कहानी को लेकर तो कभी फिल्म के अभिषेक के लुक को लेकर, आज यानी कि 3 दिसंबर को ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लोगों से मिले जुले रिव्यूज मिल रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के वक्त मेकर्स ने प्राइवेसी का खासा ध्यान रखा ताकि सेट से फिल्म की कोई तस्वीर या वीडियो लीक ना हो। हालांकि पाइरेसी के आगे फिल्म मेकर्स ने घुटने टेक दिए। Also Read - Bob Biswas Review: Kahaani फिल्म का पुराना जादू दोहराने में कामयाब हुए Abhishek Bachchan
खबर है कि रिलीज होते ही फिल्म कई वेब साइट्स पर लीक हो गई है। फिल्म लीक करने के मामले में बदनाम साइट तमिल रॉकर्स (Tamilrockers) ने एक बार फिर से लेटेस्ट फिल्म लीक कर दी है। इस साइट से फिल्म एचडी प्रिंट में डाउनलोड की जा सकती है। इतना ही नहीं, कई और साइट्स भी हैं जहां पर फिल्म ऑनलाइन डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। फिल्म टेलिग्राम, फिल्मी जिल्ला समेत कई प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद है। इससे मेकर्स और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की खबरें हैं। यहां देखिए इस फिल्म का शानदार ट्रेलर...VIDEO
वहीं अगर बात बॉब बिस्वास फिल्म की करें तो ये फिल्म साल 2012 में आई विद्या बालन की फिल्म कहानी के एक किरदार बॉब का स्पिन ऑफ है। कहानी फिल्म में बॉब का किरदार जाने माने बंगाली एक्टर शाश्वत चटर्जी ने निभाया था। फिल्म में अभिषेक बच्चन, चित्रागंदा सिंह, टीना देसाई जैसे स्टार्स हैं। फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। वहीं फिल्म का निर्देशन दीया अन्नपूर्णा घोष ने किया है। वैसे आप इस फिल्म को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट करके बताइए... Also Read - Exclusive: Abhishek Bachchan को जब नहीं मिल रहा था काम तब Amitabh Bachchan ने ऐसे की थी मदद
Also Read - Exclusive: क्या Abhishek Bachchan ने जबरदस्ती छीना शाश्वत चटर्जी का रोल? जानें Bob Biswas एक्टर का जवाब
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।