जब भी कोई स्टारकिड बॉलीवुड में कदम रखने वाला होता है तो उसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है। मीडिया में उस स्टारकिड की खबरें छा जाती हैं और हर तरफ बस उसकी ही बात होती है। हालांकि हमारी इंडस्ट्री में कुछ स्टारकिड्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षिक कर लिया था। ऐसा संभव हो पाया क्योंकि इन्होंने फिल्मों में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के में रूप बड़े परदे पर धमाल मचाया। आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही 5 स्टारकिड्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बचपन में ही लोगों का दिल जीत लिया था।
1. संजय दत्त (रेश्मा और शेरा):
Also Read - पापा बनने से पहले रणबीर कपूर ने किया खुलासा- कैसी है बच्चों के साथ उनकी बॉन्डिंग
यूं तो फिल्म 'रॉकी' को संजय दत्त की डेब्यू फिल्म माना जाता है लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि संजय को दर्शकों ने सबसे पहले सुनील दत्त की फिल्म 'रेश्मा और शेरा' में देखा था। असल में संजय दत्त अपनी छुट्टियों के लिए घर वापस आये हुए थे और अपने पापा के साथ 'रेश्मा और शेरा' की शूटिंग पर जाया करते थे। एक दिन 'रेश्मा और शेरा' के लिए कब्बाली शूट हो रही थी, जिसके लिए डांस मास्टर कलाकारों को स्टेप सिखा रहे थे। संजय डांस मास्टर को देखकर अपने-आप ही स्टेप्स की रिहर्सल कर रहे थे। इसी दौरान सुनील दत्त ने अपने बेटे को देख लिया और पूछा कि क्या एक्टिंग करोगे ? संजय ने तुरंत हां कह दी और इस तरह दर्शकों ने पहली बार सुनील दत्त के बेटे को बड़े पर्दे पर देखा। Also Read - इन फिल्मों के लिए सबकुछ दांव पर लगा चुके हैं मेकर्स, फ्लॉप होते ही हो जाएंगे पाई-पाई को मोहताज
2. बॉबी देओल (धरम-वीर):
Also Read - आलिया की प्रेग्नेंसी पर बोल पड़ीं फराह खान 'लगता है चिंटू जी आ रहे हैं', सुनते ही नीतू कपूर ने दिया ऐसा जवाब
बॉबी देओल ने एक हीरो के तौर पर फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना थीं और दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी। 'बरसात' से पहले बॉबी देओल ने अपने पापा धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म 'धरम-वीर' में काम किया था। असल में डायरेक्टर मनमोहन देसाई के लिए धर्मेंद्र के बचपन का रोल कराने के लिए एक चाइल्ड आर्टिस्ट की जरूरत थी। जब उन्होंने बॉबी को देखा तो धर्मेंद्र से कहा कि क्यों न यह रोल तुम्हारे छोटे बेटे बॉबी से कराया जाए। धर्मेंद्र खुशी-खुशी मान गए।
इसके साथ-साथ एक और वजह थी जिसके चलते मनमोहन देसाई ने बॉबी से धर्मेंद्र के बचपन का किरदार कराया। वो वजह यह थी कि जो भी बच्चे मनमोहन देसाई को दिखाए जा रहे थे, वो धर्मेंद्र की तरह तंदुरुस्त नहीं लग रहे थे। दूसरी तरफ बॉबी अपने पापा की तरह ही मजबूत नजर आते थे। जिस कारण मनमोहन देसाई ने यह फैसला लिया।
3. अबराम खान (हैप्पी न्यू ईयर):

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम वैसे तो अभी भी अपने बचपन को ही जी रहे हैं लेकिन जब वो चल भी नहीं पाते थे तब उन्होंने अपने पापा की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए एक सीन किया था। असल में डायरेक्टर फराह खान क्रेडिट सीन के लिए गाना शूट कर रही थीं और उस समय अबराम भी सेट पर मौजूद थे। शाहरुख खान को वैसे भी गाने में मस्ती ही करनी थी, इसलिए उन्होंने अपने बेटे को भी साथ में ले लिया। इसी के साथ अबराम भी बॉलीवुड स्टारकिड्स की उस लिस्ट में आ गए, जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है।
4. आलिया भट्ट (संघर्ष):

आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की सबसे सफल अदाकारा हैं। करण जौहर ने उनमें एक आग देखी, जिसके बाद उन्होंने आलिया को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में लांच कर दिया। हालांकि करण जौहर से भी पहले पापा महेश भट्ट ने आलिया के अंदर की हीरोइन को तराशा था। जब महेश भट्ट अपनी फिल्म 'संघर्ष' शूट कर रहे थे तब उन्होंने आलिया को एक सीन के लिए लिया था। इस सीन में आलिया को डरा-सहमा दिखना था। आलिया आज जैसे कमाल की एक्टिंग करती हैं, बचपन में भी उन्होंने वैसी ही एक्टिंग की थी।
5. उत्कर्ष शर्मा (गदर):

डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा बहुत ही जल्द अपनी पहली फिल्म 'जीनियस' के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रहे हैं। हालांकि दर्शकों ने उत्कर्ष को पहली बार सनी देओल की 'गदर' में देखा था। 'गदर' में उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का किरदार निभाया था।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।