बॉलीवुड के गलियारों में पिछले कुछ दिनों से यह खबरें छायी हुई हैं कि सुपरस्टार अक्षय कुमार साउथ डायरेक्टर शंकर की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स में जानकारी दी जा रही है कि ‘2.0’ की तरह अक्षय कुमार ‘इंडियन 2’ में भी खलनायक की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। Also Read - 100 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं ये एक्टर्स, कास्ट करने में निर्माताओं का निकल जाता है तेल
लुकाछिपी: अक्षय कुमार के धमाकेदार गाने ‘ये खबर छपवा दो’ के नए वर्जन पर कृति सेनॉन के साथ जमकर डांस करने वाले है कार्तिक आर्यन Also Read - डेब्यू फिल्म में ऐसे दिखते थे ये 7 बॉलीवुड एक्टर्स, पुरानी फोटोज देख पहचान पाना होगा मुश्किल
हालांकि अगर ताजा जानकारी की बात करें तो अक्षय कुमार ने डायरेक्टर शंकर के साथ ‘इंडियन 2’ में काम करने से इंकार कर दिया है। एक एंटरटेनमेंट साइट के अनुसार, शंकर और अक्षय कुमार ‘2.0’ के समय से ही ‘इंडियन 2’ को लेकर चर्चा में थे और दोनों दोबारा हाथ मिलाना भी चाहते थे लेकिन अक्षय कुमार साल 2019 में 5 जबरदस्त फिल्में रिलीज कर रहे हैं, जिस कारण उनके पास किसी और फिल्म के लिए वक्त निकालना मुश्किल होगा। इसी कारण उन्होंने ‘इंडियन 2’ से हाथ पीछे खींच लिए हैं। Also Read - एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखेंगे Akshay Kumar? अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी
डायरेक्टर शंकर फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग इसी हफ्ते से शुरू करने वाले हैं, जिससे जुड़ पाना अक्षय कुमार के लिए बहुत मुश्किल होता। अक्षय कुमार नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से 'इंडियन 2' की शूटिंग में किसी प्रकार की परेशानी आए, इसीलिए उन्होंने शंकर से फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।
सालों पहले बंद हो गई थी सुनील शेट्टी की यह जबरदस्त एक्शन थ्रिलर, वरना आज बॉलीवुड के 'अन्ना' के सामने आज पानी भरते नजर आते अक्षय और अजय
बता दें साल 2019 में अक्षय कुमार की 'केसरी', 'गुड न्यूज', 'मिशन मंगल' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन पांचों ही फिल्मों में अक्षय कुमार अलग-अलग तरह के किरदार निभाते दिखेंगे। 'इंडियन 2' का किरदार भी अक्षय कुमार को पसंद आया था लेकिन फिल्म से ना जुड़ पाने से वो काफी निराश हैं।
अगर 'इंडियन 2' की बात की जाए तो इसमें डायरेक्टर शंकर देश की परेशानियों को दिखाएंगे। यह साल 1996 में आने वाली कमल हासन और शंकर की ही 'इंडियन' का दूसरा भाग है। हमें पूरी उम्मीद है कि जैसे दर्शकों ने 'इंडियन' को प्यार दिया था, वैसे ही 'इंडियन 2' को पसंद करेंगे।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।