हमेशा अपने रिश्ते को मीडिया से दूर रखती रही हैं सोनम कपूर
बॉलीवुड में फिल्म सांवरिया से एंट्री करने वाली सोनम कपूर ने आज तक अपने सांवरिया के बारे में कोई भी जानकारी रिवील नहीं की है। जब-जब किसी के साथ सोनम कपूर का नाम जुड़ा उन्होंने उन खबरों को बकवास बताकर नकार दिया। सोनम कपूर ने अपने इंटरव्यू में भी यह बात स्वीकार की थी कि वो नहीं चाहती कि उनका रिश्ता सार्वजनिक हो क्योंकि उन्हें लगता है उनकी आने वाली ज़िंदगी पर इसका प्रभाव पड़ेगा। सोनम की यह बात भी सही लगती है लेकिन हम सोनम को बताना चाहेंगे कि उनके कई फैंस है जो उनके बारे में हर जानकारी रखना चाहते हैं। उनकी खुशी के लिए कभी-कभी कुछ बातें आपको बता देनी चाहिए। [इसे भी पढ़ें- REVEALED !! तो इस गाने से वापसी करने जा रहे हैं रैपर यो यो हनी सिंह] Also Read - Jug Jugg Jeeyo starcast salary: वरुण धवन के सामने बेहद कम है कियारा आडवाणी की फीस, अनिल कपूर-नीतू को मिले इतने करोड़
सोनम ने तो अपने उन फैंस के लिए कोई बात नहीं बताई लेकिन हम आपको आज जो बताने जा रहे हैं उससे कईयों के दिल टूटेंगे तो कई लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट भी आ जायेगी। असल में बात कुछ ऐसी है कि कई दिनों से ये खबरें उड़ रही थीं कि सोनम, आनंद आहूजा नाम के अपने एक दोस्त के साथ रिलेशन में हैं। कई मीडिया हाउसेज़ के मुताबिक दोनों लोग लगभग 2 सालों से एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। हालांकि सोनम ने इस बात को कभी एक्सेप्ट नहीं किया है लेकिन अब जो खबर आ रही है कि उनके अनुसार सोनम हाल में अपने इसी बॉयफ्रेंड के साथ लंदन में एक ही घर में रह रही है। [इसे भी पढ़ें- नागिन-2 का इंतजार ख़त्म ! जल्द शुरू होगी अंजाम और इंतकाम की कहानी] Also Read - JugJugg Jeeyo से कियारा आडवाणी की हुई बल्ले-बल्ले, मिली करियर की पांचवी टॉप ओपनर फिल्म !!
सोनम कपूर इस समय 'बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल’ में शिरकत करने पहुंची हुई है, जहां वो अपने भाई हर्षवर्धन की आने वाली फिल्म का प्रमोशन भी करेंगी। इस फेस्टिवल के लिए सोनम कपूर ने किसी होटल में रहने की जगह अपने दोस्त के फ्लैट में रहना ज्यादा बेहतर समझा है। वैसे इस खबर पर न तो सोनम कपूर और न ही आनंद आहूजा ने मोहर लगाई है। लेकिन पिछले दिनों दोनों सोशल मीडिया पर आये इनके फोटोज़ और वीडियोंज़ को देखकर लगता तो है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। [इसे भी पढ़ें- SHOCKING !! सैयामी खेर के ऑडीशन का सच जानकर हैरान रह जायेंगे आप, फिल्म मिर्जया से बॉलीवुड में कर रही हैं एंट्री] Also Read - 'जुग जुग जियो' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, 2022 में रिलीज हुई इन फिल्मों से खा गई मात
इन दोनों के रिश्ते की सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय कुमार की उस पार्टी से होना शुरु हुई थी, जिसमें उन्होंने हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ को बुलाया था। बताया जाता है कि दोनों ने उस पार्टी में काफी समय एक साथ बिताया था। देखना होगा कि सोनम कपूर अपने इस रिश्ते को कब नाम देती हैं, वैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।