Entertainment News of The Day: बुधवार का दिन एंटरटेनमेंट की खबरों के काफी भरपूर रहा है। कंगना रनौत का जन्मदिन था तो रणदीप हुड्डा को वीर सावरकर बायोपिक मिल गई है। रश्मि देसाई ने भी नागिन के लिए शूटिंग शुरू कर दी। वो लाल नागिन बनकर एंट्री लेंगी। इसी तरह सामंथा और विजयदेवर कोंडा की फिल्म के बारे में पता चला कि ये फिल्म कश्मीर मुद्दे पर आधारित होगी। आइए आपको बताते हैं दिन की 5 बड़ी खबरों के बारे में। Also Read - कंगना रनौत की 'धाकड़' को मिला एडल्ट मूवी का सर्टिफिकेट, फिल्म प्रोड्यूसर ने कही ये बात
नागिन 6: रश्मि देसाई बनीं लाल नागिन
एकता कपूर के शो 'नागिन 6' में रश्मि देसाई का नाम पिछले कुछ दिनों से जुड़ रहा था। अब ये कंफर्म हो गया कि उनकी लाल नागिन बनकर एंट्री होने वाली है। एक्ट्रेस रश्मि की नागिन अतवार में एंट्री से फैंस काफी खुश हैं। उनकी शूटिंग करते हुए एक फोटो भी काफी वायरल हो रही है। शो में अब तेजस्वी और रश्मि देसाई जैसी एक्ट्रेस से शो का तड़का डबल होने वाला है। Also Read - 'लॉक अप' की विनर ना बनने पर Payal Rohatgi ने Kangana Ranaut को लगाई लताड़, बोलीं 'सलमान खान से मिलकर उसने...'
सिटाडेल के लिए वरुण धवन ले रहे है मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग
वरूण धवन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। वरुण धवन जल्द ही एंथनी और जो रूसो की अमेरिकी ड्रामा सीरीज सिटाडेल (Citadel) के हिंदी वर्जन में नजर आने वाले है। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। वरुण के साथ इसमें सामंथा रुथ प्रभु भी हैं। फिलहाल दोनों मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
Also Read - कंगना रनौत की 'धाकड़' को मिला एडल्ट मूवी का सर्टिफिकेट, प्रोड्यूसर बोले- मैं निराश...
कश्मीर पर आधारित होगी विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभू की नई फिल्म
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों की आने वाली फिल्म कश्मीर के मुद्दे पर आधारित होगी। इस फिल्म में ज्यादातर कहानी कश्मीर के इलाकों की होगी। इस खबर को सुनकर दर्शकों को विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स की याद आ गई।
बर्थडे पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत
कंगना रनौत ने जन्मदिन पर कोई ग्रैंड पार्टी नहीं कि बल्कि जम्मू जाकर मां वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो नील और पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। उनका ये ट्रेडिशनल लुक उन पर काफी फब रहा है। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी थीं। कंगना की ये तस्वीरें काफी सोशल मीडिया पर छा रही हैं।
वीर सावरकर बनेंगे रणदीप हुड्डा
स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक में रणदीप हुड्डा की एंट्री हो गई है। वो वीर सावरकर का रोल करेंगे। रणदीप इस रोल को पाकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, ''कुछ कहानियां बताई जाती हैं और कुछ जी जाती हैं। आभारी हूं, एक्साइटेड हूं और स्वंतत्र वीर सावरकर बायोपिक का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।''
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।