सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' इस महीने के अंत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ज्यादातर काम भी पूरा किया जा चुका और इसके आखिरी शेड्यूल की शूटिंग भी लगभग खत्म होने की कगार पर है। कुछ दिनों पहले धरम पाजी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि वो 'यमला पगला दीवाना फिर से' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आज सनी पाजी ने ट्वीट करके बताया है कि बॉलीवुड के शॉटगन मिस्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म की शूटिंग की है। Also Read - Bigg Boss 16: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के बाद सलमान खान के शो में नजर आएंगी शिवांगी? एक्ट्रेस ने सच से उठाया पर्दा
सनी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो, बॉबी देओल, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा नजर आ रहे हैं। सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पापा और शत्रुघ्न सर जब शूटिंग कर रहे थे तब इनके चेहरे की खुशी देखने वाली थी।’ दोनों कलाकारों ने सालों के बाद एक साथ शूटिंग की है, इसलिए सनी ने ऐसा लिखा है। 70 और 80 के दशक में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा लोगों के दिलों पर राज किया करते थे और उस समय दोनों स्क्रीन शेयर की थी। Also Read - Aashram Season 3: आश्रम 3 में ईशा गुप्ता बाबा निराला की उड़ाएंगी धज्जियां? प्रकाश झा ने खोली पोल
बता दें फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में केवल शत्रुघ्न सिन्हा ही नहीं बल्कि सलमान खान, रेखा जी और सोनाक्षी सिन्हा का भी कैमियो होगा। बताया जा रहा है कि यह सभी 'यमला पगला दीवाना फिर से' के एक स्पेशल गाने में देओल परिवार के साथ डांस करते दिखाई देंगे। धर्मेंद्र ने सलमान खान की एंट्री पर मीडिया को बताया है, ‘जब मैंने सलमान को बताया कि हम फिल्म में मेरा रफ्ता-रफ्ता गाना रखने वाले हैं तो उसने इस गाने का हिस्सा बनने की इच्छा जता डाली। मैं भी उसे मना नहीं कर पाया। वो मेरे तीसरे बेटे की तरह है।’ तो दोस्तों तैयार हो जाइए... फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में केवल देओल परिवार ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सारे बड़े दिग्गज भी आपका मनोरंजन करेंगे। Also Read - Kabhi Eid Kabhi Diwali: शूटिंग पर सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रोईं शहनाज, एक पल के लिए भी भुलना हुआ मुश्किल
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।