Bollywoodlife.com Awards 2022: बॉलीवुड लाइफ इस साल भी अपने डिजिटल अवॉर्ड्स लेकर हाजिर है और आपके लिए एक बार फिर सुनहरा मौका है कि आप अपने फेवरेट स्टार्स और अपनी फेवरेट मूवीज जैसी करीब 50 कैटेगिरी में वोट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको इस वोटिंग के लिए 30 लाख रुपये जीतने का भी मौका मिल सकता है। आज हम आपके लिए फेवरेट मूवीज के नॉमिनेशन्स लेकर आए हैं। तो आप बताइए कि आप अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और सलमान खान समेत इन स्टार्स में से किसकी फिल्म ज्यादा पसंद आई है और अपने फेवरेट स्टार की फिल्म को जीत दिलाइए।
सूर्यवंशी (SOORYAVANSHI)
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म कोरोना के समय बनकर तैयार हो गई थी लेकिन सिर्फ थियेटर पर रिलीज करने के लिए इसको ढाई साल तक रोक कर रखा गया है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह के कैमियो ने तो फिल्म को और भी एंटरटेनिंग बना दिया था। Also Read - सुपरस्टार्स के साथ डेब्यू करने के बाद बॉलीवुड में पैर नहीं जमा पाई ये हसीनाएं, आज जी रही हैं गुमनाम जिंदगी
83
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी और क्रिटिक्स से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। ये फिल्म साल 1983 में खेले गए इंडियन क्रिकेट वर्ल्ड कप की हिस्ट्री को दिखाता है। रणवीर सिंह ने फिल्म में लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया था। दीपिका पादुकोण ने फिल्म कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल प्ले किया था।
बेल बॉटम (BELL BOTTOM)
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में एक जासूस की कहानी दिखाई गई है। बेल बॉटम को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक जासूस की कहानी दिखाई गई है। लारा दत्ता ने फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया था। फिल्म कोरोना के बीच में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिर भी अच्छा कलेक्शन कर लिया था। Also Read - Bigg Boss 16 में कदम रखेगी 'कसौटी जिंदगी की 2' की ये विलेन, सलमान खान के शो में फैलाएगी अपना आतंक
अंतिम (Antim)
सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम ने भी दर्शकों के खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्म में सलमान खान एक सिक्ख पुलिस वाले बने थे और आयुष शर्मा एक गैंगस्टर थे। महेश मांजरेकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। अंतिम मराठी फिल्म मुल्शी पैटर्न का हिंदी रीमेके है। Also Read - इस दिन से शुरू होगा 'कॉफी विद करण', उठेगा सेलेब्स के सीक्रेट्स से पर्दा
चंडीगढ़ करे आशिकी (CHANDIGARH KARE AASHIQUI)
आयुष्मान खुराना और वानी कपूर स्टारर फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी टैबू कहे जाने वाले मुद्दे पर बनाई गई है। आयुष्मान एक बार फिर इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।