आखिरकार सब्र का इंतज़ार ख़त्म हुआ। करन जौहर की बिग बजट फिल्म 'ऐ दिल हैं मुश्किल' का ट्रेलर फिनाली बाहर आ ही गया। 'ऐ दिल है मुश्किल' के ट्रेलर में वो सब कुछ हैं जिसे देखने के लिए आप बेक़रार हैं। रणबीर और अनुष्का की दोस्ती, उनके बीच का प्यार, ऐश और रणबीर का रोमांस और उनके बीच के वो हॉट और इंटिमेट सीन्स जिसे देख कर अच्छे अच्छों को पसीना छुट जाए। इन सभी चीजों को बड़ी आसानी से हाईलाइट किया हैं लेकिन क्या आपने इस ट्रेलर को ठीक से देखा हैं। तो आप कैसे भूल गए की इसमें रोमांस के बादशाह शाहरुख खान भी एक सीन में नज़र आ रहे हैं। जी हाँ! ट्रेलर में शाहरुख की झलक साफ़ देखने को मिल रही हैं। भले ही करन ने शाहरुख़ के चेहरे को अभी तक ट्रेलर में नहीं दिखाया हैं लेकिन यह बात कन्फर्म हैं की फिल्म में उनका एक अहम् रोल नज़र आने वाला हैं।[इसे भी पढ़ें : TRAILER OUT !! इश्क की कहानी नहीं बल्कि दिल्लगी का दर्द बयां करेगी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’] Also Read - इन बॉलीवुड स्टार्स की दोस्ती बेहद ही बुरे दौर से गुजरी, फिर भी नहीं आई रिश्तों में दरार...
बॉलीवुडलाइफ ने पहले ही आपको यह जानकारी दी थी की शाहरुख खान इस फिल्म में एक कैमिया करने जा रहे हैं। वो ऐश्वर्या राय के एक्स पति के किरदार में हैं। जो रणबीर कपूर को सिर्फ और सिर्फ अपनी फिसिकल नीड को पूरा करने के लिए इस्तेमाल में लाती हैं। ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख़ खान एक ग्रे कोट में नज़र आ रहे हैं। रणबीर कपूर उनसे यह डायलोग कहते नज़र आ रहे हैं "आसन हैं क्या ऐसी मोहब्बत करना जिसके बदले में मोहब्बत ना मिले" भले ही किंग खान पीठ खड़े करके नज़र आ रहे हैं लेकिन यह बात तो साफ़ बयान करती हैं शाहरुख खान भी एक महत्वपूर्ण रोल में हैं।
Also Read - Shah Rukh Khan से लेकर Akshay Kumar पर भी लग चुका है धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, जानें किस कारण खड़ा हुआ था विवाद
वैसे इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं हैं। यह सभी को पता हैं करन और शाहरुख़ का दोस्ताना काफी पुराना हैं और जब तीन साल बाद करन डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं तो ऐसे में शाहरुख़ खान का कैमिया तो फिल्म में ज़रूर बनता हैं। [इसे भी पढ़ें: क्या ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से रणबीर कपूर पा सकेंगे अपना पुराना वाला स्टारडम ?] Also Read - इस वजह से मिले बॉलीवुड की फिल्मों और उनके स्टार्स को स्पेशल अवार्ड्स, जानिए पूरी डिटेल
फिल्म की कहानी को 'प्यार हीरो है, दोस्ती हीरोइन' संवाद में समेट दिया गया है। फिल्म में फवाद खान एक हॉट डीजे के रोल में हैं, वही दूसरी तरफ ऐश्वर्या के कवियत्री में रूप में नज़र आ रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।