Gabriella Demetriades ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, नन्हें मुन्हें को निहारते हुए नजर आ रहे है Arjun Rampal

बीते गुरुवार को ही अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और गैब्रिएला (Gabriella Demetriades) के घर किलकारियां गूंजी है। गैब्रिएला ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लाडले बेटे की तस्वीर को साझा किया है।