फिल्म अक्टूबर साल 2018 की सबसे शानदार फिल्म होने वाली है। ऐसा हम खुद अपनी तरफ से नहीं कह रहे हैं बल्कि इस फिल्म से सामने आने वाले वीडियोज़ इस बात की गवाही दे रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें लोगों को वरुण और बनिता की सादगी काफी पसंद आयी थी। दोनों कलाकारों की सादगी के अलावा ट्रेलर की जिस चीज ने लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया था, वो था 'अक्टूबर' का बैकग्राउंड स्कोर। सभी का कहना था कि बैकग्राउंड में बजने वाले म्यूजिक फिल्म को एक अलग ही आवाज दे रहा है। Also Read - जुग जुग जियो के मेकर्स पर पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया गाने चुराने का आरोप, टी-सीरीज ने अब दिया ये जवाब
ट्रेलर रिलीज होने के बाद ऐसे कई सारे सिनेमाप्रेमी थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि इसका बैकग्राउंड म्यूजिक जल्द से जल्द रिलीज किया जाना चाहिए। इसके बाद आज फिल्म निर्माताओं ने 'अक्टूबर' का थीम सॉन्ग रिलीज कर दिया है। वरुण धवन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इसे लोगों के साथ साझा किया है। Also Read - 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर आउट, कॉमेडी और प्यार से भरपूर है ये फिल्म
अगर थीम सॉन्ग वीडियो की बात की जाए तो इसमें फिल्म के बहुत ही कम सीन्स दिखाई पड़ते हैं। इसमें दिखने वाली ज्यादातर चीजें हमें बताती हैं कि किस तरह से इस सोलफुल थीम सॉन्ग को तैयार किया गया है। फिल्म 'अक्टूबर' का थीम सॉन्ग सुनने के बाद यह तो कहना ही पड़ेगा कि शांतनु मोइत्रा ने साल 2018 का सबसे खूबसूरत थीम सॉन्ग दिया है। इसमें आपको एक भी शब्द सुनने को नहीं मिलता है लेकिन फिर भी यह कई बातें कह जाता है। Also Read - 'Jug Jugg Jeeyo' की कहानी चुराने पर ट्विटर यूजर ने लगाईं Karan Johar की क्लास, कहा 'इस तरह चोरी-चकारी करना...'
अगर फिल्म 'अक्टूबर' की बात की जाए तो यह दो ऐसे लोगों की प्रेमकहानी होगी, जिनकी जिंदगी एक हादसे के बाद पूरी तरह से बदल जाती है लेकिन उन बदलावों के बीच भी इनका अटूट प्यार जिंदा रहता है। अब इनका प्यार किन-किन परिस्थितियों का सामना करेगा, यह आप फिल्म 'अक्टूबर' में देखेंगे। निर्देशक शुजीत सरकार की यह फिल्म 13 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको फिल्म का थीम सॉन्ग कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बतायें...
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।