बिग बॉस के ग्यारवें सीजन के लिए कुछ ही घंटे बचे है। कल रात ही हमने आपको बिग बॉस के इस नए सीजन के घर की झलक दिखाई थी। जिस तरह से इस नए सीजन को लेकर खबरें आ रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि इस बार देश के इस विवादित शो में जमकर मस्ती और बवाल होने वाला है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही है लेकिन अब भी लोगों में इस तरह का कन्फ्यूजन है कि आखिर इस शो में कौन-कौन आ रहा है?
अगर आप भी इसी तरह की उधेड़बुन में है तो आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपके लिए यह खास रिपोर्ट लेकर आए है। जी हाँ जहाँ पिछले दिनों हिना खान से लेकर ढिनचैक पूजा और निया शर्मा का नाम इस शो के लिए सामने आ रहा था वहीं हम आपके लिए ग्यारवें सीजन के कंटेस्टेंट्स की कन्फर्म लिस्ट लेकर आए है। बता दें कि इस बार भी बिग बॉस के घर में 15 कंटेस्टेंट नजर आएंगे। बिग बॉस 11 के सेट को सेट डिजायनर और बॉलीवुड के जानें माने निर्माता ओमंग कुमार ने बनाया है। इस घर में कंटेस्टेंट की हर गतिविधि पर 90 कैमरों की पैनी नजर होगी। 19, 600 स्कवॉयर फीट में बने बिग बॉस के इस घर में अगले तीन महीनों तक ऐसे-ऐसे किस्से निकलकर सामने आएंगे जो यादगार बन जाएंगे। नीचे एक नजर डालिए बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के ऑफिशियल लिस्ट पर... [इसे भी पढ़ें- राहुल रॉय से लेकर मनवीर गुर्जर समेत आखिर इन दिनों क्या कर रहे हैं बिग बॉस के ये 10 विजेता?] Also Read - करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को किया किस तो फैंस रोक नहीं पाए अपनी खुशी, बोले- 'ब्याह का टाइम...'
हिना खान
टीवी की दुनिया की चहेती बहुओं की लिस्ट में हिना का नाम सबसे ऊपर आता है। जब हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता को अलविदा कहा था तो फैंस को काफी झटका लगा था। खैर इस शो को अलविदा कहने के बाद हिना नए अंदाज में खतरों के खिलाड़ी में नजर आई। छोटे पर्दे पर अक्षरा बनकर लोगों का दिल जीतने वाली हिना बिग बॉस के ग्यारवें सीजन में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। बता दें कि हिना से पहले पिछले सीजन में उनके को-स्टार करन मेहरा और रोहन मेहरा ने भी इस गेम शो में हिस्सा लिया था। Also Read - Today TV News: कांस 2022 में ऐश्वर्या राय से टकराईं हेली शाह, अंकिता का मेकअप देख बोले फैंस- बच्चे डर जाएंगे
शिल्पा शिंदे
भाभी जी बनकर शिल्पा शिंदे ने तमाम सुर्खियाँ बटोरी। सीरियल भाभी जी घर पर है में अंगूरी भाभी के किरदार से शिल्पा घर घर की चहेती भाभी बन गई। खैर इस सीरियल के निर्माता से लड़ाई के बाद शिल्पा ने इस शो का टाटा बाय बाय कह दिया था। इस वाकये के एक साल बाद शिल्पा ने निर्माता पर कई तरह के आरोप लगाए थे जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में जगह बनाने लगा। खैर अब काफी लम्ब के बाद शिल्पा छोटे पर्दे पर बिग बॉस के जरिए वापसी करने जा रही है। हाल ही में शिल्पा पटेल की पंजाबी शादी में आइटम नम्बर करती हुई नजर आई थी। Also Read - शादी का ऐलान करते ही मालदीव निकलीं Jasmin Bhasin, फोटोज में Aly Goni को ढूंढते रह गए फैंस
हितेन तेजवानी
बॉलीवुडलाइफ ने ही आपको सबसे पहले जानकारी दी थी नए सीजन में हितेन भी चार चाँद लगाने आ रहे हैं। हितेन ने कुटुम्ब से लेकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी और पवित्र रिश्ता में महत्वपूर्ण किरदार निभाए है।
विकास गुप्ता
बिग बॉस 11 हर मायने में खास है। बेहतरीन थीम से लेकर घर के नए नियम और टॉस्क इस सीजन को खास बनाने आ रहे है। साथ ही इस नए सीजन के दौरान पहली बार ऐसा होगा कि कोई निर्माता इस गेम शो का हिस्सा बनेगा। जी हाँ जाने माने निर्माता विकास गुप्ता भी इस शो का हिस्सा बनेंगे और इसमें कोई दो राय नहीं है कि विकास इस शो को खूब मसाला देंगे।
प्रियांक शर्मा
प्रियांक ने प्यार तुने क्या किया से डेब्यू किया था। खैर उन्हें रोडीज से काफी लोकप्रियता हासिल हुई। इन दिनों प्रियांक स्प्लिट्सविला के दसवें सीजन में नजर आते है। खैर बिग बॉस में उन्हें देखना काफी दिलचस्प होगा।
बेनफ़ाश शोनवाल्ला
गोआ निवासी बेनफ़ाश भी बिग बॉस में अपनी अदाओं के जलवें बिखेरने आ रही है। बता दें कि बेनफ़ाश पेशे से वीजे है। बेनफ़ाश रोडीज के 13वें सीजन से लाइमलाइ में आई थी।
सपना चौधरी
सपना इस घर में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री लेने वाली है। सपना हरियाणा के जानीमानी डांसर और गायिका है। सपना एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है। सपना ने अब तक कई लाइव शो और इवेंट्स किए है। ऐसे ही एक शो के दौरान सपना के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी पलट कर रख दी। दरअसल सपना पर एक गाने के माध्यम से एक विशेष जाति का अपमान करने का आरोप लगाया गया और इस वाकये के बाद सपना ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। खैर सपना के पास बिग बॉस के जरिए एक मंच मिलेगा जहाँ पर वह अपनी बात रख सकती हैं।
ज्योति कुमारी
ज्योति पटना के मसौदी से ताल्लुक रखती हैं। सपना ने 10 वीं और 12वीं में टॉप करके अपने गाँव का नाम रोशन किया था। इन दिनों वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंस राज कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही हैं। ज्योति का सपना है कि वह आईएएस ऑफिसर बनें।
शिवानी दुर्गा
पिछले साल जहाँ स्वामी ओम ने इस शो में हिस्सा लिया था वहीं इस साल गॉड वूमेन और तांत्रिक शिवानी इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। शिवानी नोएडा की रहवे वाली है लेकिन इन दिनों वह मुबंई में है। शिवानी ने शिकागो के यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढाई की है।
जुबैर खान
बिग बॉस में जुबैर एक कॉमनर के तौर पर हिस्सा लेंगे। बता दें कि जुबैर के अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन रह चुका है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में उन्होंने श्रद्धा कपूर स्टारर हसीना पारकर को प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा वह हसीना पारकर के करीबी है।
खैर इन कंटेस्टेंट्स के अलावा बहुत सी ऐसी बातें है जो इस सीजन को खास बनाने के लिए काफी है। कमेंटबॉक्स में हमें बताएं कि इस सीजन को देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड है?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।