इंजतार की घड़िया जल्द ही खत्म होने वाली है। जी हाँ तीन दिन बाद बिग बॉस के नए सीजन का आगाज हो जाएगा। जहाँ इस शो से दर्शकों को ढ़ेर सारा ड्रामा देखने को मिलता है वहीं इसी शो के जरिए कुछ सेलीब्रिटीज को ऐसा प्लेटफॉर्म मिला जिसपर आने के बाद उन्होंने नई जिंदगी की शुरुआत की। इस शो को करने के बाद कई लोगों की जिंदगी ने इस कदर पलटी खाई कि देखने वाले देखते ही रह गए। आइए एक नजर डालते है ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट्स पर...
मनवीर गुर्जर Also Read - भोजपुरी इंडस्ट्री की इन अदाकाराओं ने टॉपलेस होकर मचाई इंटरनेट की दुनिया में खलबली, देखें पिक्स
Also Read - सालों तक TRP लिस्ट में अपना सिक्का जमा चुकी हैं ये 11 संस्कारी बहुएं, बन चुकी हैं हर सास की ख्वाहिश
नोएडा के गाँव से आए मनवीर गुर्जर ने पिछले साल बिग बॉस के घर में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री की थी। देखते ही देखते मनवीर ने लाखों-करोड़ों दिल जीत लिए। इतना ही नहीं अपनी मेहनत और लगन से मनवीर ने बिग बॉस 10 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इसके शो के बाद मनवीर एक जाना माना नाम बन चुके है। मनवीर खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में भी नजर आए। बता दें कि बहुत जल्द मनवीर बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाले हैं। Also Read - 'बुढ़ापे' में इन किरदारों ने पर्दे पर फरमाया था इश्क, TRP में भी मचा चुके हैं कोहराम
सनी लियोनी

बिग बॉस 6 में आकर सनी लियोनी ने लोगों के होश ही उड़ा दिए थे। बिग बॉस ने सनी की जिंदगी में इस कदर खुशियाँ भरी कि आज सनी बॉलीवुड में एक नामी चेहरा बन चुकी है। इन दिनों सनी एमटीवी के स्प्लिट्सविला में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं। इसके अलावा हाल ही में वह कई आइटम नम्बर्स में भी नजर आईं।
प्रिंस नरुला

प्रिंस नरुला बिग बॉस के नवें सीजन के विजेता रहे हैं। इससे पहले प्रिंस रोडीज का सीजन X2 और स्पिल्ट्सविला 8 जीत चुके थे। बिग बॉस में आने के बाद तो जैसे प्रिंस की जिंदगी की काया पलट ही हो गई। इस शो के बाद प्रिंस छोटे पर्दे नजर आए।
गौहर खान

सातवें सीजन में लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली गौहर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रह हैं। हालांकि इस शो में आने से पहले गौहर फिल्म इश्कजादे में नजर आई थीं। बिग बॉस को जीतने के बाद गौहर ने मीडिया समेत कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और एक बार फिर से गौहर लोगों के दिलों में छा गई।
श्वेता तिवारी

इस शो में आने से पहले ही श्वेता घर-घर की पंसदीदा अभिनेत्रियों में से एक थी। स्टार प्लस के मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी की से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली श्वेता ना सिर्फ देश के सबसे विवादित घर में आई बल्कि इस शो को भी जीता। इसके बाद श्वेता झलक दिखला जा में नजर आई। इसके अलावा वह परवरिश, बालवीर, बेगुसराय जैसे सीरियल्स का भी हिस्सा बनीं।
मनु पंजाबी

पिछले सीजन (बिग बॉस 10) में मनु एक कॉमनर के तौर पर आए थे। अपने जोक्स और हाजिरजबावी से मनु ना सिर्फ दर्शकों के बल्कि सलमान के भी चहेते बन गए थे। बता दें कि इन दिनों मनु एमटीवी के डेट टू रिम्बैम्वर का हिस्सा बने है। इस शो में उनके साथ पिछले साल की ही नितिभा कौल है।
कुशाल टंडन

कुशाल बिग बॉस के सातवें सीजन में नजर आए थे। घर के अंदर गौहर खान के साथ उनकी नजदीकियाँ बढ़ी और देखते ही देखते यह जोड़ी सुर्खियों में छा गई। खैर अब दोनों साथ नहीं है। फिलहाल तो कुशाल इन दिनों सोनी टीवी के मशहूर सीरियल बेहद में अर्जुन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस में आने के बाद कुशाल को एक अलग पहचान मिली।
मोनालिसा

भोजपुरी फिल्मों की जान मोनालिसा ने पिछले साल बिग बॉस के घर में दस्तख दी थी। पिछले साल मोनालिसा ही एकमात्र ऐसी कंटेस्टेंट थी जिन्होंने पूरी शिद्दत से इस शो को खेला। मोनालिसा इस शो को भले ही ना जीत पाई हो लेकिन उन्होंने यहाँ लम्बी पारी खेली। इस शो के बाद वह अपने पति विक्रांत के साथ नच बलिए में भी नजर आई। इन दिनों मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन चुकी है।
वीणा मलिक

बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन्स में से वीणा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही है। घर की सबसे विवादित कंटेस्टेंट के तौर पर लोगों का ध्यान अपने ओर खींचने वाली वीणा इस शो के बाद टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गई।
काम्या पंजाबी

टीवी का जाना माना नाम बन चुकी काम्या भी इस शो का हिस्सा रह चुकी है। इस शो में हिस्सा लेने के बाद काम्या के पास कई ऑफर्स आए। इन दिनों काम्या सीरियल शक्ति में नजर आती हैं। अब देखना होगा कि नए सीजन में किस किसकी जिंदगी बदलती है। कमेंटबॉक्स में हमें बताएं कि आप नए सीजन के लिए आप कितने एक्साइटेड है?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।