Sign In

Cirkus Advance Booking: तो क्या थियेटर पर फुस्स साबित होगी रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह की सर्कस, डरा देंगे आंकड़े !!

Ranveer Singh-Rohit Shetty's movie Cirkus have dull Advance Booking: बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की जुगलबंदी वाली फिल्म सर्कस थियेटर पर धीमी शुरुआत करती दिख सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को पहले दिन एडवांस बुकिंग में धीमा रिस्पॉन्स मिला है।