साल 2019 की ईद पर रिलीज हुई भारत (Bharat) में मुख्य भूमिका निभाने के बाद कलाकार सलमान खान (Salman Khan) अपनी सबसे सफल फिल्म सीरीज दबंग(Dabangg) की तीसरी कड़ी में व्यस्त हो गए थे। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर प्रभुदेवा (Prabhudeva) कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे, जो लगातार फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। दबंग 3 (Dabangg 3) के प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल में मीडिया से बात की है और बताया है कि जल्द ही दबंग 3 (Dabangg 3) की शूटिंग खत्म हो जाएगी। अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने मीडिया को यह जानकारी भी दी है कि दबंग 3 (Dabangg 3) में सलमान खान (Salman Khan) अकेले ऐसे कलाकार नहीं होंगे जो दर्शकों को चौंकाएंगे। उनके साथ-साथ कन्नकड़ कलाकार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) भी लोगों भौचक्का कर देंगे। Also Read - अर्जुन कपूर- मलाइका अरोड़ा की शादी कभी नहीं होने देंगे ये 5 लोग, प्यार के इन दुश्मनों की वजह से कभी भी हो सकता है ब्रेकअप?
{इसे भी पढ़ें- Shocking !! Dabangg सीरीज के लिए Salman Khan नहीं बल्कि ये 2 कलाकार थे पहली पसंद, जानिए नाम} Also Read - #30YearsOfSRK: सलमान-आमिर की इन छोड़ी हुई फिल्मों से सुपरस्टार बन गए शाहरुख खान, देखें लिस्ट
मुंबई मिरर से बात करते हुए अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने बताया है कि, 'फिल्म शुरू करने से पहले हम सभी ने सोचा था कि किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) जैसा कलाकार ही दबंग 3 (Dabangg 3) के लिए फिट रहेगा। जब हम लोग उनके पास गए और उनसे दबंग फ्रेंचाइजी में काम करने को कहा तो उन्होंने तुरंत ही यह ऑफर स्वीकार कर लिया। मैं बताना चाहूंगा कि उन्होंने फिल्म में कमाल का काम किया है और वो दर्शकों को चौंका देंगे। दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आएगा। मेरे अनुसार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का किरदार दबंग 3 (Dabangg 3) में सरप्राइज पैकेज होगा।' Also Read - Ridhima Pandit के बर्थडे बैश में लगा हसीनों का मेला, एक्स वाइफ संग पार्टी करते दिखे राकेश बापट
{इसे भी पढ़ें- Dabangg 3 के धमाकेदार गाने 'Munna Badnaam Hua' में Salman Khan के साथ झूमेगा ये जबरदस्त डांसर, जानिए नाम}
फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) में डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी साई भी दिखाई देंगी। साई के बारे में बात करते हुए अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने बताया है कि, 'साई के सीन्स फ्लैशबैक में आएंगे। साई को साइन करने से पहले हमने काफी सोच विचार किया और देखा कि कौन सी अभिनेत्री इस किरदार के लिए फिट बैठेगी, उसके बाद हमने साई को साइन किया। हमें दबंग 3 (Dabangg 3) के लिए एक खास तरह के लुक वाली लड़की की तलाश थी।' सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और किच्चा सुदीप की दबंग 3 (Dabangg 3) इस साल 20 दिसम्बर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।